कांवड़ यात्रा के लिए रुट चार्ट जारी, बरेली, रामपुर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल समेत इन जिलों के लिए ये होगा ट्रैफिक डायवर्जन

by Carbonmedia
()

Kanwar Yatra 2025: उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है. 11 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान हर शुक्रवार से सोमवार तक भारी व हल्के वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी. इस साल सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. इस दौरान लाखों की संख्या में कांवड़िये ब्रजघाट से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे. कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने यातायात को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है.
मुरादाबाद के एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया की कांवड़ यात्रा को लेकर सभी तैय्यारियाँ पूरी कर ली गयी हैं और सभी सम्बंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है और जो भी सुविधाएँ करनी बाकि है वह भी की जा रही हैं. अमरोहा के एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सावन के हर शुक्रवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक रोडवेज-प्राइवेट बस, डंपर, ट्रक और अन्य मालवाहक भारी वाहनों का संचालन राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रतिबंधित रहेगा.
यूपी में बिजली उपभोक्ताओं पर जुलाई में पड़ेगी महंगाई की मार, 1.97 % अधिक बिल की होगी वसूली
वहीं हर रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार रात 8 बजे तक जीप, कार, पिकअप जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी. इस वर्ष सावन में कुल चार सोमवार व एक शिवरात्रि आ रही है. बरेली, संभल, चंदौसी, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर के श्रद्धालु हरिद्वार, गोमुख, गंगोत्री  और गढ़ ब्रजघाट से जल भरकर अपने निकटवर्ती शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे. कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-मुरादाबाद रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.
डायवर्जन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:पहला सोमवार (14 जुलाई): 11-17 जुलाईदूसरा सोमवार (21 जुलाई) और शिवरात्रि (23 जुलाई): 18-23 जुलाईतीसरा सोमवार (28 जुलाई): 25-28 जुलाईचौथा सोमवार (4 अगस्त): 1-4 अगस्त
डायवर्जन मार्गों का विवरण
बरेली से दिल्ली:भारी वाहन आंवला से शाहबाद, बिलारी, चंदौसी, बबराला, डिबाई, नरौरा होते हुए बुलंदशहर से दिल्ली भेजे जाएंगे.
रामपुर से दिल्ली:वाहन शाहबाद से डायवर्ट होकर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा होते हुए दिल्ली जाएंगे.
मुरादाबाद से दिल्ली:भारी और हल्के वाहन संभल, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर, सिकंद्राबाद होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली पहुंचेंगे.
मुरादाबाद से मेरठ:भारी वाहन टीएमयू, अगवानपुर बाइपास, छजलैट, नूरपुर, बिजनौर, मीरापुर, मवाना होकर मेरठ भेजे जाएंगे.
चांदपुर से दिल्ली:वाहन बिजनौर के जलीलपुर से गंगा पुल, हस्तिनापुर, मवाना, मेरठ होते हुए दिल्ली जाएंगे.
नूरपुर/शिवाला कलां/फीना से अमरोहा:भारी वाहन नौगांवा सादात, अमरोहा की ओर न भेजे जाएं.
संभल से दिल्ली:भारी वाहन बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे. गवां से हसनपुर की ओर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी.
अमरोहा से दिल्ली:वाहन शिवाला कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे.
गजरौला चौपला से दिल्ली:भारी वाहन गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर होते हुए दिल्ली भेजे जाएंगे.
हसनपुर से दिल्ली:वाहन संभल, बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई, बुलंदशहर होकर दिल्ली पहुंचेंगे.
दिल्ली से बरेली-लखनऊ:भारी वाहन लालकुआं, दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, गुन्नौर, सहसवान, बदायूं होते हुए बरेली और लखनऊ जाएंगे.
मेरठ से बरेली:भारी और हल्के वाहन बिजनौर, धामपुर, स्यौहारा, कांठ, मुरादाबाद होते हुए बरेली भेजे जाएंगे.
हापुड़/मेरठ से रामपुर:गढ़ चौपला, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी, शाहबाद होते हुए रामपुर भेजे जाएंगे.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment