केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने जयपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कावड़ यात्रा मार्गों पर खाने-पीने के दुकानदारों को कुछ संगठनों द्वारा परेशान किए जाने को फिर से गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत और अनुचित है. जयंत चौधरी के मुताबिक यूपी में किसी को असुरक्षित नहीं महसूस होना चाहिए. किसी के साथ बदतमीजी नहीं होनी चाहिए. कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रहनी चाहिए.
जयंत चौधरी का कहना है कि हर किसी को अपना त्यौहार मनाने की पूरी आजादी है, लेकिन उसकी वजह से दूसरे के जीवन में हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल बिहार में विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी. पार्टी वहां एनडीए प्रत्याशियों का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर विपक्ष गलत दावे कर रहा है. चुनाव के नतीजे आएंगे तो सब कुछ साफ हो जाएगा.
बिहार वोटर लिस्ट पर क्या कहा?बिहार में वोटर लिस्ट विवाद पर जयंत चौधरी का कहना है कि चुनाव आयोग इस मामले में अपना काम कर रहा है. विपक्षी पार्टियों को बेवजह आरोप नहीं लगाना चाहिए. विपक्ष तथ्यों के बजाय भावनाओं के आधार पर बात कर रहा है. चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है.
‘राजस्थान में तीसरा विकल्प देने की कोशिश’जयंत चौधरी ने जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यहां संगठन को मजबूत कर तीसरा विकल्प देने की कोशिश होगी. हमारे जो कार्यकर्ता पंचायत और नगर निकायों के चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें समर्थन दिया जाएगा और संगठन को मजबूत किया जाएगा.
‘पीएम मोदी के भरोसे पर खरा उतरेंगे’जयंत चौधरी के मुताबिक राजस्थान में लोकदल के लिए अपार संभावनाएं हैं. यहां के लोग देश की इस पुरानी पार्टी को काफी पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान और यूपी की पॉलिटिक्स में काफी फर्क है. जयंत चौधरी ने दोहराया कि उनकी पार्टी एनडीए में ही बनी रहेगी. यूपी में विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने का सवाल ही नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो भरोसा जताया है, उस पर हमेशा खरा उतरेंगे.
महाराष्ट्र भाषा विवाद पर कही ये बातजयंत चौधरी ने महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर कहा कि भाषा लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती हैं. आज के दौर में लोग ज्यादा से ज्यादा भाषा सीखना और जानना चाहते हैं. स्थानीय भाषाओं को शिक्षा का माध्यम बनाना गलत नहीं है, लेकिन भाषा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेना या हमले करना गलत है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में राष्ट्रीय लोकदल के नेताओं में आपस में कोई विवाद नहीं है. सभी मिल जुल कर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जयंत चौधरी ने जयपुर में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के कामकाज की जमकर तारीफ की.
कांवड़ यात्रा को लेकर जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कहा- ‘दुकानदारों को परेशान करना गलत, किसी के साथ बदतमीजी…’
3