दिल्ली में आप आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि कांवड़ यात्रा का जिक्र कर कहा कि मीट का दुकानें हर साल बंद होती हैं. मीट का दुकानें हर साल बंद होती हैं. कांवड़ यात्रा का मार्ग जहां से शिव भक्त निकलते हैं, उस पर मीट का दुकानें हमेशा से बंद होती आई हैं. इसमें कोई नई चीज नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये इनकी मानसिकता दर्शाती है.
’23 तारीख तक बंद करें मीट-शराब की दुकानें’
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में सोमवार (14 जुलाई) को उन्होंने आगे कहा, “मैं तो कहता हूं आप उसके साथ-साथ शराब की भी दुकानें बंद करो. जरूरी नहीं है कि मार्ग से ही हमारे शिव भक्त निकलते हैं, लास्ट के दो या तीन दिन होते हैं तो अंदर गलियों में घरों की तरफ जाते हैं, वहां शराब और मीट की दुकानें हो सकती हैं. मैं हाथ जोड़कर अपील कर रहा हूं कि आप दोनों चीज को 23 तारीख तक के लिए बंद कर दें. कोई भी गतिविधि दिल्ली के अंदर ऐसी नहीं होगी जिससे भावनाएं आहत हों, उनको बंद कर दो आपको कोई नहीं रोक रहा.”
कांवड़ यात्रा पर AAP विधायक जुबैर अहमद का बड़ा बयान, ‘जरूरी नहीं कि हमारे शिव भक्त…’
3