कांवड़ यात्रा मार्ग पर हाईटेक सुरक्षा, 29454 CCTV, 375 ड्रोन से निगरानी, 66 हजार पुलिसकर्मी तैनात

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से चाक चौबंद तैयारियां की जा रही है. कांवड़ मार्ग पर किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन अभी से सतर्क हो गया है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रील है. यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने मेरठ में कांवड़ यात्रा के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर समीक्षा की और सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. 
डीजीपी ने साफ कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान इंटरनेट या मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखी जाए और अफवाहों का तत्काल खंडन हो. ऐसे शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए और कठोरतम कार्रवाई हो. डीजीपी ने कांवड़ मार्ग पर ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए. 
चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानीकावड़ यात्रा मार्ग सुरक्षा के मोर्चे पर अभेद रखने के इंतज़ाम किए गए हैं. इसके लिए यात्रा मार्ग पर 29454 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. जिसके जरिए तमाम मुख्य मार्गों और चौराहों पर पूरी तरह से नजर रखी जाएगी. यात्रा मार्ग पर 375 ड्रोन के जरिए निगरानी की जाएगी. जो कंट्रोल रूम से कनेक्ट होंगे हर वक्त फ़ीड अपडेट होती रहेगी. पुलिस अधिकारियों, थानाध्यक्षो के मोबाइल नंबर और यातायात के डायवर्जन और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी बारकोड के जरिए दिए जाने के भी निर्देश हैं. 
कांवड़ यात्रा को लेकर खास इंतजामकांवड़ियों के लिए मार्ग पर पीने के पानी के लिए 1845 जल सेवा केंद्र बनाए गए हैं. स्वास्थ्य सेवा के लिए 829 चिकित्सा शिविर और 1222 पुलिस सहायता रूम भी स्थापित किए गए हैं. यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. इस दौरान 66 हजार पुलिसकर्मियों के अलावा 50 कंपनी केंद्रीय सशस्त्र बल/ पीएसी, 1424 होमगार्ड तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 587 राजपत्रित अधिकारी, 2040 निरीक्षक, 13520 उपनिरीक्षक और महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. 
कांवड़ मार्ग पर भीड़ की वजह से कुछ समय तक यातायात भी प्रभावित हो जाती है. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रैफिक डायवर्जन और वैकल्पिक मार्ग पहले से चिन्हित कर लिए गए है. इस दौरान हल्के और भारी वाहनों को अलग-अलग मार्गों से डायवर्ट किया जाएगा. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. 
JPNIC का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, कहा- बौखला गए हैं ‘बबुआ’

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment