कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाला पंडित जी वैष्णो ढाबा बंद, नाम और स्टाफ को लेकर हुआ था विवाद

by Carbonmedia
()

Pandit Ji Vaishno Dhaba Closed: मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्वामी यशवीर जी महाराज के द्वारा पहचान अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 28 जून को दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर स्थित पंडित जी वैष्णो ढाबे पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया था जब स्वामी जी की टीम को यह जानकारी हुई थी कि इस ढाबे पर काम करने वाले अधिकतर मुस्लिम लोग हैं. जिसके बाद एक होटल कर्मचारियों ने टीम पर पैंट उतार कर चेक करने की कोशिश का आरोप भी लगाया था.
बस फिर क्या था जब से ही यह ढाबा विवादों में घिर चुका था अब हालात यह है की सबसे पहले तो इस होटल के मालिक ने होटल के स्टाफ को बदलकर पूरा स्टाफ हिंदू रख कर होटल में लगा बारकोड भी चेंज कर दिया था. जिसके बाद फिर भी होटल पर काम ना आने के चलते आज इस होटल को नए मैनेजर सुनील शर्मा द्वारा बंद कर दिया गया है.
लेबर हमारा कोई खर्चा नहीं निकल पाएगा
इस होटल को बंद करने के पीछे की वजह इस होटल के नए मैनेजर सुनील शर्मा ने बताई कि हमारा पांच लोगों का स्टाफ है 1000, 1500 के करीब हमारा खाना खर्चा हो जाता है हमारी कोई दुकानदारी नहीं हो पाएगी. लेबर हमारा कोई खर्चा नहीं निकल पाएगा कहां से हम रेंट दे देंगे कहां से हम दिहाड़ी दे देंगे. चार-चार दिन की इनकी दिहाड़ी हो गई है, सुबह से बैठे हैं एक कप चाय नहीं बेची है हम लोगों ने खुद चाय नहीं पी है मीडिया आ जाती है यहां पर. यह जो यहां पर मजदूर हैं इनकी दिहाड़ी क्या यशवीर महाराज दे देंगे या मीडिया दे देगी या प्रचार करने वाला कोई और दे देगा यशवीर महाराज भी खुश हैं. उनकी तो पब्लिसिटी हो रही है हाईलाइट हो रहे हैं वह तो उनकी तो रोटी सीक रही है हमारी रोटी कौन देगा मुस्लिम कर्मचारी यहां कोई नहीं है.
मैडम ने पहले ही हटा दिया था मैनेजमेंट अभी 2 दिन से मेरे पास में आया है लेकिन 2 दिन से मैं भी परेशान हो करके मैंने बंद कर दिया है. बारकोड हमें नहीं पता किसके नाम से था अब मेरे नाम से है सभी कर्मचारी यहां हिंदू हैं हमें दिशा निर्देश यह दिए गए थे कि स्टाफ हिंदू रहे महाराज खुद कह रहे थे की या तो अपनी आईडी दे दो ओरिजिनल होटल खुद चला लो हम यह चाहते हैं कि हमें परेशान ना किया जाए ना मीडिया ना पुलिस कोई परेशान ना करें.
ढाबे पर बारकोड भी मुस्लिम नाम से था
बता दें कि इस ढाबे पर पहले धर्मेंद्र कुमार नाम का होटल मैनेजर था और बारकोड भी मुस्लिम नाम से था. लेकिन होटल मालिक दीक्षा शर्मा उसके पार्टनर सनोवर खान, आदिल खान, जुबेर और एक अज्ञात ने मैनेजर धर्मेंद्र की पिटाई कर उसे होटल से इसलिए निकाल दिया था. क्योंकि उसने स्वामी यशवीर जी की टीम और मीडिया कर्मियों को यह जानकारी दी थी कि यह होटल मुस्लिम व्यक्ति का है और इस पर 80% स्टाफ भी मुस्लिम है. जिसके बाद पूर्व होटल मैनेजर धर्मेंद्र कुमार द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई थी जिस पर पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक दीक्षा शर्मा उसके पार्टनर सनोवर खान, आदिल खान, जुबेर और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment