कांवड़ यात्रा में मानक से ऊपर डीजे को लेकर अब यूपी पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है. मुज़फ्फरनगर पुलिस ने लोगों को समझकर कांवड़ की उंचाई कम करवाई. जिले में अब सिर्फ 10 फीट ऊंची और 12 फीट चौड़ी डीजे ही प्रवेश कर पाएगी. जिसके बाद बड़े-बड़े डीजे लेकर चलने वालों में हड़कम्प मच गया है.
कांवड़ रूट पर चेकिंग के दौरान एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कांवड़ यात्रियों से अपील की है कि वे दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने मेरठ में हाल ही में हुई एक दुर्घटना का जिक्र करते हुए कहा कि अधिक ऊंचाई वाली डीजे कांवड़ें असंतुलित होकर बिजली के तारों या अन्य अवरोधों से टकरा सकती हैं, जिससे गंभीर दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने यात्रियों से सुरक्षित और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सहयोग की मांग की.
मानक के विपरीत डीजे जनपद में नहीं आने देंगे
एसपी सिटी ने कहा कि हमने डीजे कांवड़ के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं. 10 फीट ऊंचाई और 12 फीट चौड़ाई से अधिक की कांवड़ों को जनपद में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसलिए सभी से अनुरोध है कि नियमों का पालन करें और यात्रा को सुरक्षित बनाएं.
आयोजकों का भरोसा, करेंगे नियमों का पालन
पुलिस की सख्ती के बाद डीजे कांवड़ आयोजकों ने प्रशासन को आश्वासन दिया है कि वे तय मानकों का पालन करेंगे और अपनी कांवड़ों की ऊंचाई व चौड़ाई को निर्देशों के अनुसार रखेंगे.
उत्तराखंड में डीजे पर प्रतिबंध
बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने भी हरिद्वार में डीजे कांवड़ को लेकर सख्त रुख अपनाया है. प्रशासन ने आदेश जारी किया है कि तय मानकों से अधिक ऊंचाई-चौड़ाई वाली डीजे कांवड़ों को हरिद्वार में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. यह कदम यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए उठाया गया है.
प्रशासन की अपील
डीजे को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस ने सभी कांवड़ यात्रियों और आयोजकों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. प्रशासन का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली कांवड़ों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कांवड़ यात्रा में हाई डेसिबल DJ पर रोक, मुजफ्फरनगर पुलिस ने तय की ऊंचाई-चौड़ाई की सीमा
6