Meerut News: इस बार सावन महीने की शुरुआत 11 जुलाई से शुरू हो रही है. श्रावण मास की शुरुआत होते कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है. उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरूआत से पहले ही योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल और ढाबा संचालकों को अपनी पहचान बताने वाले नियम को अनिवार्य कर दिया है. वहीं अब इस मुद्दे पर प्रदेश सियासत भी जबरदस्त तरीके से हो रही है. मेरठ दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कांवड़ यात्रा पर पहचान को लेकर छिड़े विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. जयंत चौधरी ने पहचान विवाद पर कुछ ऐसा बयान दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से जब पत्रकारों ने पूछा कि ‘कुछ हिंदू संगठन कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे वालों की नेम प्लेट चेक कर रहे, उनके आधार कार्ड की जांच रहे हैं. इसको आप किस तरीके से देख रहे हैं?’ इसका जवाब देते हुए जयंत चौधरी ने कहा, “बेवजह किसी को परेशान नहीं करना चाहिए, सौहार्द बना रहे. कांवड़ियों की अभी तक सुरक्षा न होने के अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपी के सब सुरक्षित हैं. वहीं कांग्रेस संसद इमरान मसूद के बयान ‘कांग्रेस सरकार आने पर वक्फ संशोधन बिल वापिस होगा’ पर कहा अगर आएगी.’
मेरठ में लिखा जा रहा नया अध्याय- जयंत चौधरीसरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्विद्यालय और आईआईटी रोपड़ के बीच एमओयू साइन होने पर उन्होंने कहा है कि, मेरठ में एक नया अध्याय लिखा जाएगा, वैज्ञानिक किसानों के बीच रहेंगे, नए आविष्कार खेत तक जाएंगे, आज उसकी नींव रखी गई है. आपको बता दें कि जयंत चौधरी मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्विद्यालय के आधुनिक लैब का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में खाने में प्याज देख भड़के कांवड़िया, ढाबे में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल
कांवड़ यात्रा: होटल-ढाबा मालिकों के नेम प्लेट विवाद पर जयंत चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
1