भास्कर न्यूज | जालंधर काजी मंडी में जल्द सिटी रेलवे स्टेशन का दूसरा मुख्य गेट बनने जा रहा है। 2018 से लंबित इस मामले के लिए सरकार ने योजना बना ली है। योजना के तहत नगर सुधार ट्रस्ट की ओर से काजी मंडी की झुग्गियों में बसे लोगों को अमरीक नगर में सरकारी जमीन पर डेढ़ से दो मरले के प्लाट दिए जाएंगे। दूसरा गेट सूर्या एनक्लेव एक्सटेंशन की तरफ बनेगा। रेलवे ने जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन का 400 करोड़ रुपए से नवनिर्माण करना है। ये रोड क्लियर होने से इस योजना को फायदा होगा। बुधवार को सैंट्रल हलका इंचार्ज नितिन कोहली और जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा ने इसकी घोषणा की। सूर्या एनक्लेव एक्सटेंशन कॉलोनी 94.97 एकड़ में बनी है। यहां 120 फीट रोड है। नए प्रस्ताव का मकसद इस रोड की कनेक्टिविटी दोमोरिया पुल से जोड़ना है। झुग्गियों के स्थान पर पुनर्वास के तहत 1.50 से 2 मरले के 212 प्लॉट लतीफपुरा के बेघर लोगों को दिए जाएंगे। इसके लिए ड्राइंग रेजोल्यूशन नंबर 29 (सीरीज नंबर 2) को सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे योजना के प्लॉट धारकों को 2011 से लंबित सुविधा मिलेगी और योजना का स्वरूप भी बेहतर होगा। ये भी घोषणा…अधूरे विकास कार्य पूरे होंगे : सूर्या एनक्लेव, सूर्या एनक्लेव एक्सटेंशन, गुरु गोबिंद सिंह स्कीम और महाराजा रणजीत सिंह स्कीम में पिछले 5-6 सालों से रुके विकास कार्य अब पूरे किए जाएंगे। फंड की कमी के कारण ये कार्य रुके हुए थे। अब सरकार ने निविदाएं आमंत्रित कर दी हैं और जल्द ही काम शुरू होगा। सीवरेज की समस्या दूर होगी : किशनपुरा डिस्पोजल का गंदा पानी ट्रस्ट की कॉलोनियों में डाला जा रहा था, जिससे लोग परेशान थे। अब नगर निगम ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक नई लाइन बिछाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। 8 महीने पहले नई सीवरेज लाइन बिछाई जा चुकी है।
काजी मंडी में बनेगा सिटी रेलवे स्टेशन का दूसरा एंट्री गेट, लोग अमरीक नगर में बसाए जाएंगे
1
previous post