एक्ट्रेस काजोल सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो फिल्मी फैमिली से आती हैं. उनकी मां तनुजा भी पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं. वहीं उनके पिता शोमू मुखर्जी फिल्म डायरेक्टर थे. काजोल ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे जैसी कई सुरपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि, काजोल ने अपने स्किन कलर की वजह से काफी स्ट्रगल किया है.
स्किन कलर की वजह से हुईं ट्रोल
काजोल ने खुद एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें स्किन टोन की वजह से स्ट्रगल करना पड़ा था. उन्हें डार्क और मोटी कहा गया था, जो हमेशा चश्में लगाती है. हालांकि, उन्हें इससे खास फर्क नहीं पड़ता था. उन्हें पता था कि वो कूल, स्मार्ट और बाकियों से अच्छी हैं. बाद में काजोल ने आगे चलकर शीशे में देखकर खुद को ये कहना शुरू किया था कि वो अच्छी दिखती हैं. काजोल ने बताया था- जब तक आप विश्वास नहीं कर लो तब तक फेक करते रहिए और आखिर में आप वो कर ही लेते हो.
काजोल ने लिया था स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट
ऐसी भी खबरें आई थीं कि काजोल स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट लिया है. इन खबरों को काजोल ने सिरे से खारिज कर दिया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, काजोल ने बताया कि उन्होंने अपनी जिंदगी के 10 साल धूप के अंदर काम किया है, जिसकी वजह से वो टेन हो गई थीं. और जब उन्होंने धूप के अंदर काम करना बंद किया और घर पर रहीं तो उनकी टेनिंग खत्म हो गई.
इन फिल्मों में दिखीं काजोल
काजोल के करियर की बात करें तो उन्होंने 1992 में फिल्म बेखुदी से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इसके बाद कई शानदार फिल्मों में काम किया और खुद को साबित किया. वो बाजीगर, ये दिललगी, करण अर्जुन, हलचल, गुप्त, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, दुश्मन, होते होते प्यार हो गया,कभी खुशी कभी गम, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुंडाराज,देवी, दिलवाले जैसी फिल्में की हैं.
ये भी पढ़ें- क्यों अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट पर बात करने से परहेज करते हैं सेलेब्स? तमन्ना भाटिया ने किया खुलासा
काजोल ने लिया था स्किन व्हाइटनिंग ट्रीटमेंट? कहा गया था मोटी और डार्क, बॉलीवुड में फिर जमाई धाक
1