UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर बिकरू कांड के आरोपी जयकांत वाजपेई की सशर्त जमानत मंजूर की है. आरोपी जयकांत 20 जुलाई 20 से जेल में बंद था, जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने आरोपी की सशर्त जमानत मंजूर की है. बिकरू कांड के आरोपी जयकांत बाजपेई पिछले 5 साल से जेल में बंद है, वह विकास दुबे का खजांची था.
याची का कहना था कि उसकी पहली जमानत अर्जी 30 मई 2023 को खारिज कर दी गई थी, यह उसकी दूसरी जमानत अर्जी है. एक सह अभियुक्त उमाशंकर यादव की भी पहली जमानत अर्जी खारिज हुई थी लेकिन दूसरी जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई है.
बता दें कि 2 जुलाई 2020 की घटना में 21 नामजद व 60-70 अज्ञात लोगों ने पुलिस पर हमला किया था, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी. यह मामला कानपुर नगर के थाना चौबेपुर का था, इसमें मुख्य अभियुक्त विकास दुबे इनकाउंटर में मारा गया था.
(ये खबर अपडेट की जा रही है)
दूसरी प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर का शिखर कलश हुआ स्वर्णिम, जानें अबतक की पूरी टाइमलाइन