यूपी के कानपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के चकेरी थाना क्षेत्र के पटेल नगर की कच्ची बस्ती में उस समय सनसनी मचा गयी, जब खेल-खेल में 11 वर्षीय नाबालिग ने अपने 15 वर्षीय दोस्त सुरजीत के सीने में थ्रेड कटर से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. यह घटना जूते की अपर बनाने वाली फैक्ट्री में हुई, जहां सुरजीत काम करता था. किशोर की मौत से परिजनों का बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकरी के मुताबिक सुरजीत अपने घर से 50 मीटर दूर स्थित फैक्ट्री में दो अन्य नाबालिग दोस्तों के साथ खेल रहा था. दोपहर में मजाक के दौरान एक बच्चे ने थ्रेड कटर से सुरजीत के सीने पर वार किया. चोट दिल के पास लगने से उसकी हालत तुरंत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में उसे काशीराम हॉस्पिटल ले गए, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुरजीत के पिता कल्लू ने बताया कि उनका बेटा बेहद मेहनती था और छोटी उम्र में ही परिवार की जिम्मेदारी उठा रहा था. मां का रो-रोकर बुरा हाल है, और परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर चकेरी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खेल में हुई गलती का लगता है, लेकिन पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. पुलिस ने फैक्ट्री में सुरक्षा व्यवस्था और नाबालिगों से काम कराने के नियमों की जांच भी शुरू की है.
फैक्ट्रियों में नाबालिगों की जिन्दगी से खिलवाड़
इस घटना ने स्थानीय श्रम विभाग की पोल खोल दी है, कि आखिर फैक्ट्रियों में नाबालिगों से काम कैसे कराया जा रहा है. साथ ही फैक्ट्री में श्रमिको की सुरक्षा को लेकर कोई बंदोबस्त भी नहीं हैं.
कानपुर: खेल-खेल में 15 वर्षीय किशोर की मौत, 11 साल के दोस्त ने थ्रेड कटर से किया वार, पुलिस जांच शुरू
1