मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कानपुर मंडल के विधायकों के साथ एक बैठक की. मुख्यमंत्री की इस बैठक में कानपुर मंडल के छह जनपदों (कानपुर नगर, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया) के जनप्रतिनिधी शामिल हुए.
इस बैठक में सभी सांसद एवं विधायक से सीएम ने सीधे संवाद किया, उन्होंने उनके निर्वाचन क्षेत्रों की स्थितियों को जाना. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास में कानपुर मंडल की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण है.
इन कार्यों की हुई समीक्षा
बैठक में लोक निर्माण विभाग द्वारा मंडल के छह जिलों में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कुल 1,362 निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई, जिनकी अनुमानित लागत 10,914 करोड़ आंकी गई है इन कार्यों में सड़कों, पुलों, फ्लाईओवरों, बाईपासों, इंटर-कनेक्टिविटी, मिसिंग लिंक रोड, सिंगल कनेक्टिविटी, धार्मिक स्थलों के विकास, सुरक्षा तथा लॉजिस्टिक्स से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्ताव सम्मिलित हैं.
इनमें सबसे अधिक कार्य कानपुर नगर में प्रस्तावित किए गए हैं, जहां 5,006 करोड़ की लागत से 426 योजनाएं प्रस्तुत हुई हैं. फर्रुखाबाद में 2,476 करोड़ की लागत से 308 कार्य, कानपुर देहात में 1,214 करोड़ के 336 कार्य, कन्नौज में 1,076 करोड़ के 98 कार्य, इटावा में 620 करोड़ के 128 कार्य और औरैया में 524 करोड़ लागत से 66 विकास प्रस्ताव सम्मिलित हैं.
अधिकारी जनप्रतिनधियों से विमर्श करें
मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि संबंधित जनप्रतिनिधियों से विमर्श कर प्रस्तावित कार्यों की प्राथमिकता तय की जाए और समयबद्ध ढंग से कार्यों की शुरुआत सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राथमिकता पर प्राप्त योजनाओं को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाए. मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग को निर्देशित किया कि नगर विकास विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से संबंधित शिलापट्ट पर स्थानीय जनप्रतिनिधि के नाम अंकित किया जाना चाहिए.
जनप्रतिनिधि जनता और सरकार के बीच कड़ी
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधि जनता और सरकार के बीच सबसे मजबूत और भरोसेमंद कड़ी होते हैं. उनके सुझाव सिर्फ बातचीत के लिए नहीं होते, बल्कि वे लोगों की उम्मीदों को दिखाते हैं. इसलिए सरकार की योजनाओं को बनाते समय और लागू करते समय उनके अनुभव और सुझावों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. अधिकारियों को चाहिए कि वे इन सुझावों को सिर्फ कागज पर न रखें, बल्कि इन्हें नीति बनाने की असली बुनियाद बनाएं.
कानपुर मंडल विकास में आगे
मुख्यमंत्री ने कानपुर मंडल की तारीफ करते हुए कहा कि यह क्षेत्र विकास में सबसे आगे है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में यह मंडल न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेगा. सरकार पूरी मेहनत और इमानदारी से कानपुर की उद्योग, शिक्षा और संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है.
कानपुर मंडल में विकास की बड़ी तैयारी, सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों से किया सीधा संवाद
2