भास्कर न्यूज |लुधियाना रेडू रोड स्थित एक स्टील फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार को उस समय हुआ जब मजदूर का पैर फिसल गया। मृतक की पहचान संबोध कुमार (43) पुत्र दिया राम निवासी रेडू, जमालपुर के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे थाना जमालपुर के एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि संबोध कुमार अपने परिवार के साथ फैक्ट्री परिसर में ही रहता था और वहीं काम भी करता था। शनिवार को वह रोजाना की तरह काम कर रहा था, इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना गंभीर था कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद में शव को परिजनों को सौंद दिया जाएगा।
काम करते वक्त मजदूर का पैर फिसला, मौके पर ही मौत हुई
2