कारगिल विजय दिवस: अक्षय कुमार से सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, तमाम सेलेब्स ने कारगिल वीरों को दी श्रद्धांजलि, लिखा- ‘आपके बलिदान को सलाम’

by Carbonmedia
()

26 जुलाई, 1999 को लद्दाख के कारगिल में तीन महीने चली जंग के बाद भारतीय सिपाहियों ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी. तब से हर साल इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं इस खास पर दिन अक्षय कुमार से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर  पोस्ट कर देश के वीर सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी है और उनके बलिदान को याद किया है.
अक्षय कुमार ने कारगिल वीरों को किया यादबॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और स्टोरी पर लिखा, “उन सभी वीरों को श्रद्धांजलि जिन्होंने हमें यह स्वतंत्रता और शांति दी, यह गर्व की अनुभूति है.” उन्होंने हिंदी में संदेश लिखा और अंत में “जय हिंद” लिखा.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल वीरों के बलिदान को किया यादन्यू डैड बने सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सैनिकों की तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्टन विक्रम बत्रा उर्फ ‘शेरशाह’ को याद करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा, “उन अनगिनत बहादुर दिलों के लिए जो खड़े रहे ताकि हम सुरक्षित सो सकें, आपकी आत्मा एक गौरवान्वित और सुंदर राष्ट्र के हर दिल की धड़कन में जीवित है. आपके बलिदान को आज और हमेशा सलाम. कारगिल विजय दिवस.”
 

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

सुनील शेट्टी ने पोस्ट कर दी श्रद्धांजलिसुनील शेट्टी ने कारगिल वीरों को याद करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “युद्ध इतिहास हो सकता है, लेकिन उनकी बहादुरी शाश्वत है. कारगिल के पहाड़ों में गूंजने वाले साहस को सलाम. हम उन असली नायकों के हमेशा ऋणी रहेंगे जिन्होंने हमें जीत दिलाई और खून, धैर्य और गौरव के साथ तिरंगा फहराया. जय हिंद.”
 

The war may be history, but their bravery is eternal.Saluting the courage that echoed through the mountains of Kargil.Forever indebted to the real heroes who gave us victory and kept the Tiranga soaring high with blood, grit and glory. Jai Hind
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) July 26, 2025

अनुपम खेर ने कारगिल विजय दिवस पर शेयर की वीडियोअनुपम खेर ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अपने एक्स अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म तन्वी द ग्रेट की एक क्लिप पोस्ट की और बहादुर सैनिकों को याद किया. उन्होंने लिखा, कारगिल दिवस पर टीम तन्वी दग्रेट का भारतीय सेना को सलाम. जय हिंद!”
 

On #KargilDiwas #TeamTanviTheGreat SALUTE the #INDIANARMY. Jai Hind! ❤️🫡🇮🇳🇮🇳 @anupamkherstud1 pic.twitter.com/MWfDKWd5Wr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 26, 2025

ये भी पढ़ें:-निम्रत कौर को क्यों लगता है अक्षय कुमार संग काम करना चैलेंजिंग? एक्ट्रेस ने बताई मजेदार वजह

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment