लुधियाना| लुधियाना के राजपुरा रोड पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार एक बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। काम से लुधियाना आए थे संतोष कुमार मृतक की पहचान 74 वर्षीय संतोष कुमार, निवासी जालंधर के रूप में हुई है। वह एक रिटायर्ड स्कूल टीचर थे और किसी काम से लुधियाना आए थे। हादसा उस वक्त हुआ जब वह राजपुरा रोड से बाइक पर गुजर रहे थे। पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना पीएयू के जांच अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है। मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार की टक्कर से बाइक सवार 74 वर्षीय रिटायर्ड टीचर की हुई मौत
by Carbonmedia
written by
www.bhaskar.com
1