लुधियाना| फील्डगंज इलाके में वीरवार देर रात आई-20 कार में सवार तीन युवकों और एक लड़की ने इलाके में जमकर हंगामा किया। कार चालक युवक ने तेज रफ्तार में एक एक्टिवा को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। कार को भगाने के चक्कर में आरोपियों ने गली में कई अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार रुकने पर उसमें सवार युवकों ने न सिर्फ शोर मचाया बल्कि राहगीरों से गाली-गलौच और हाथापाई भी की। लोगों और आसपास के दुकानदारों ने तीनों युवकों को घेर लिया। इसी दौरान कार के अंदर से ईंटों के टुकड़े भी बरामद हुए। विवाद इतना बढ़ा कि युवकों और लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसमें कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हंगामे का फायदा उठाकर कार में सवार लड़की मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। रात करीब 11 बजे उनका मेडिकल करवाया गया।
कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, तीन युवकों ने हंगामा किया
1