लुधियाना | जमालपुर थाना क्षेत्र में ताजपुर रोड पर बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर लूट की वारदात हुई है। आरोप है कि कार सवार 5 लोगों ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर घायल युवकों से मारपीट कर नकदी और बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने डेयरी संचालक समेत 5 लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरु राम दास नगर के रहने वाले निर्मल सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर ताजपुर रोड की ओर जा रहा था। रास्ते में एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गिरकर घायल हो गए। घायल होने के बावजूद कार सवार लोगों ने दोनों से मारपीट की और उनकी बाइक के साथ-साथ कुल 23 हजार रुपए नकद भी लूट लिए। इसमें 10 हजार निर्मल सिंह के थे और 13 हजार उसके दोस्त के। निर्मल सिंह ने बताया कि हमलावरों में गांव ताजपुर का रहने वाला काका डेयरी का मालिक भी शामिल है। पुलिस ने काका डेयरी संचालक समेत उसके चार साथियों पर मारपीट, लूट और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई पलविंदर पाल ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
कार ने मारी टक्कर, 5 लोगों ने बाइक सवार से लूटे 23 हजार रुपए, फरार
1