तेलंगाना के मेदक जिले में कांग्रेस पार्टी के एससी सेल के जिला सचिव मरेल्ली अनिल (35) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. कोल्चारम मंडल के पैतर गांव के निवासी अनिल का शव मंगलवार (15 जुलाई, 2025) सुबह मेडक-हैदराबाद हाईवे के किनारे उनकी कार में मिला.
प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना था, लेकिन घटनास्थल पर चार गोलियां मिलने और अनिल के दाहिने कंधे पर दो गोली के निशान पाए जाने के बाद मामला हत्या या आत्महत्या की ओर इशारा कर रहा है.
कार का शीशा खुलते ही हमलावरों ने चलाई गोली
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दो कारों में सवार कुछ लोगों ने अनिल की कार को रोका. कार का शीशा खुलते ही हमलावरों ने गोली चलाई और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस हत्या के पीछे जमीन विवाद को संभावित कारण बताया है. मेडक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी गई है. मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडक सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
अनिल के परिवार और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया है. परिजनों का कहना है कि अनिल का किसी से कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था और उनकी सामाजिक सक्रियता के कारण उन्हें निशाना बनाया गया जा सकता है. कांग्रेस नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. कुछ कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें:- नोकिया के पुराने फोन की मदद से हुई 10 साल पुराने कंकाल की पहचान, 2015 में की गई 84 मिस्ड कॉल
कार में मिला कांग्रेस नेता का शव, गोली लगने के बाद हत्या की आशंका, CCTV खंगाल रही पुलिस
1