अबोहर में आज यानी गुरुवार को दो युवक को कार से कुचलने की कोशिश की गई है। पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने बाइक सवार दूसरे युवक को कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में दोनों पक्षों के युवक अस्पताल में भर्ती हैं। धर्मनगरी गली नंबर 5 निवासी 21 वर्षीय विशाल बिश्नोई ने अस्पताल में बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक अक्सर हुल्लड़बाजी करता है। विशाल के अनुसार, तीन दिन पहले भी उसने आरोपी को हुल्लड़बाजी करने से रोका था, जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में विशाल अस्पताल में भर्ती हुआ था और पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुरानी रंजिश के चलते हमला
विशाल ने बताया कि आज जब वह धर्मनगरी गली नंबर 9 स्थित एक डेयरी पर दूध लेने के लिए बाइक पर खड़ा था, तभी आरोपी अपनी कार लेकर आया। उसने तेज गति से विशाल को कुचलने की नीयत से पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से विशाल सड़क पर दूर जा गिरा और घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं, इस मामले में दूसरे पक्ष का सुनील कुमार भी अस्पताल में भर्ती है। सुनील ने आरोप लगाया है कि विशाल ने पुरानी रंजिश के चलते पिछले दिनों उसके साथ मारपीट की थी और उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कार से दो युवकों को कुचलने की कोशिश, VIDEO:अबोहर में बाइक सवार पर हमला, पुरानी रंजिश का मामला
1