दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर-46 के एचएसवी ग्लोबल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. स्कूल को ईमेल के जरिए देर रात करीब साढ़े 12 बजे यह धमकी भेजी गई.
इसमें विस्फोटक को अलग-अलग क्लासरूम में काली पॉलीथीन में छिपाए जाने की धमकी दी गई. थ्रेट देने वाले ने यह ईमेल केवल गुरुग्राम के एचएसवी स्कूल को ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर के करीब 25 स्कूलों को दी है.
सूचना मिलते ही सेक्टर-50 थाना पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सर्च ऑपरेशन शुरू किया. हालांकि इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पूरा स्कूल एक साथ तो खाली नहीं कराया गया.
2 घंटे चला सर्च ऑपरेशनधमकी के बाद एक-एक कर क्लासरूम को खाली कराया गया और जांच की गई. करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली.
देर रात आया मेलजानकारी के मुताबिक, देर रात करीब साढ़े 12 बजे सुसाइड बाई शॉटगन के नाम से स्कूल में एक ईमेल आया. इस ईमेल का टाइटल स्कूल में बम दिया गया. मेल भेजने वाले ने यह बताया कि उसने क्लासरूम में कई विस्फोटक डिवाइस लगाए हैं. यह सभी डिवाइस काले रंग की पॉलीथीन में हैं.
मेल में लिखा- बम फटेगा तो होगी खुशीइसके साथ ही मेल भेजने वाले ने कहा कि उस वक्त उसे काफी खुशी होगी जब बम फटेगा और चारों तरफ चीख पुकार होगी और हर कोई मरेगा. जब यह खबर पूरी मीडिया में चलेगी तो उसके बाद वह भी सुसाइड कर लेगा. इसके लिए चाहे वह अपना गला काटे अथवा कलाई काटे.
इमेल में मानसिक तनाव का जिक्रइसके साथ ही उसने यह मानसिक तनाव और ओवर वेट को लेकर भी जिक्र करते हुए कहा कि वह इससे जूझ रहा है और कोई भी उसका इलाज नहीं कर पा रहा इसलिए वह चाहता है कि हर कोई इससे जूझता रहे.
बम निरोधक दस्ते को बुलायासुबह जब स्कूल प्रबंधन ने ईमेल को चेक किया तब तक स्कूल में छात्र -छात्राएं आ चुके थे. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड को बुलाया. एक-एक कर क्लासरूम को खाली कराकर जांच करनी शुरू कर दी.
स्कूल में नहीं मिला बमकरीब दो घंटे तक चली जांच के बाद जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली. वहीं पुलिस की मानें तो ईमेल भेजने वाले की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मामले की जांच जारीजिस तरह से ईमेल में बीमारी का जिक्र किया गया है उससे लगता है कि कोई व्यक्ति अत्याधिक वजन बढ़ने और मानसिक रोग के कारण परेशान है जिसने यह ईमेल भेजी है जिसका मकसद केवल दूसरों को परेशान करना था. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
‘काली पॉलीथीन में बम है जब फटेगा तो…’, गुरुग्राम के स्कूल को मिली उड़ाने की धमकी
1