भास्कर न्यूज | जालंधर यह बात 25 साल पुरानी है। शहर में कूल रोड पर स्थित आंखों के अस्पताल में तब वातावरण प्रेमी जुटे थे और चर्चा हुई कि सुलतानपुर लोधी की काली बेईं का सौंदर्य लौटाया जाए। इसे साफ किया जाए। लक्ष्य बहुत बड़ा था। अस्सी किलोमीटर लंबी बेईं में गिरता शहरों का सीवरेज रोकना था, लोगों को इसके लिए मनाना था, जिन गांवों के भीतर से बेईं गुजरती है, उन्हें साथ लेकर आना था। चर्चा के बाद कई लोग अपने कामकाज में व्यस्त होते गए, लेकिन कई ऐसे भी थे, जिन्होंने बेईं की सफाई की कारसेवा का बीड़ा उठाया। अगुवाई मिली राज्यसभा सांसद और पर्यावरण प्रेमी संत बलबीर सिंह सीचेवाल की। जालंधर समेत पंजाब के विभिन्न गांवों से भी आए लोगों ने बेईं को साफ कर नया जीवन दिया। आज दुनिया इससे प्रेरणा लेती है। अब पवित्र काली बेईं की कारसेवा की 25वीं वर्षगांठ 13 से 16 जुलाई तक मनाई जाएगी। यह आयोजन गुरुद्वारा गुरप्रकाश साहिब, निर्मल कुटिया, सुल्तानपुर लोधी में संत बलबीर सिंह सीचेवाल की अगुवाई में होगा। निर्मल कुटिया सुल्तानपुर और सीचेवाल के प्रबंधक संत सुखजीत सिंह सीचेवाल और बाबा सुरजीत सिंह सीचेवाल ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के चरण स्पर्श से पवित्र हुई काली बेईं पर वातावरण संरक्षण का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 13 जुलाई को पर्यावरण कॉन्फ्रेंस से होगी। इसमें नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद मुख्य अतिथि होंगे। पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, लुधियाना के वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल और पिंगलवाड़ा, श्री अमृतसर साहिब की प्रमुख बीबी इंदरजीत कौर विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कॉन्फ्रेंस में गंदी की जा रहीं नदियों, वायु प्रदूषण, बढ़ता प्लास्टिक प्रदूषण और घट रही हरियाली पर चिंतन होगा। 14 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब की शुरुआत होगी। 15 जुलाई को सुबह 9 से 11 बजे तक कीर्तन दरबार और 11 से 2 बजे तक कवि दरबार होगा। 16 जुलाई को सुबह 8 बजे श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद विशाल धार्मिक दीवान सजेगा। इसमें विभिन्न धार्मिक और सामाजिक नेता पंजाब के पर्यावरण को बेहतर बनाने पर विचार साझा करेंगे।
काली बेईं की कारसेवा के 25 साल पूरे…:कल पर्यावरण कॉन्फ्रेंस में जुटेंगे माहिर, नदियों को बचाने और प्रदूषण कम करने पर होगा मंथन
4