लुधियाना| काली माता मंदिर सिविल सिटी चंदर नगर में प्रधान नीरज मूंग और केशव मूंग की अध्यक्षता में साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को माथा टेक संकीर्तन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। हर सप्ताह मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना कर श्रद्धालु संकीर्तन में मौजूद रहते हैं। इस अवसर पर राधे राधे ग्रुप के दिनेश व सुशील कुमार ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर उपरांत अपने भजनों से परमात्मा का गुणगान किया। भजन दुनिया चले ने श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना आदि राम भजन गाकर सबको आनंदित किया। पंडित योगेश तिवारी ने कहा कि हनुमान जी के भक्तों से भगवान श्री राम भी अपनी कृपा बरसाते हैं। परमात्मा पर आपका अटूट भरोसा हो तो परमात्मा कभी आपको अकेला नही छोड़ते जीवन में कष्ट भी आए तो उसकी कृपा से वह समय भी कैसे बीत जाता है आपको पता ही नहीं चलता। नीरज मूंग ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा।
काली माता मंदिर में साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर संकीर्तन किया
3