कैथल जिले में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। एसपी आस्था मोदी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले में सुरक्षा व्यवस्था के तहत 9 नाकों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। 17 राइडर और 7 पेट्रोलिंग पार्टियां निर्धारित मार्गों पर गश्त करेगी। निर्धारित दूरी पर लगाना होगा शिविर पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले अपने नजदीकी थाने में पूरी जानकारी देनी होगी। एसपी ने कावड़ शिविरों के लिए भी कई निर्देश दिए हैं। शिविर का पंडाल सड़क से निर्धारित दूरी पर बाई तरफ लगाना होगा। पार्किंग व्यवस्था सड़क से दूर होनी चाहिए। पंडाल में सीसीटीवी कैमरे और महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय अनिवार्य हैं। यात्रा के दौरान हथियारों पर बैन वहीं यात्रा के दौरान हथियार और नुकीले भाले ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। श्रद्धालुओं को अपना पहचान पत्र साथ रखना होगा। ध्वनि प्रदूषण को लेकर कोर्ट के निर्देशों का पालन करना होगा। किसी भी आपात स्थिति में डायल 112 पर संपर्क किया जा सकता है।
कावड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर कैथल पुलिस अलर्ट:एसपी के जवानों को निर्देश, 9 नाके और 17 राइडर करेंगे गश्त
1