दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार (12 जुलाई) को एक्स पोस्ट में दावा किया था कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर दिलशाद गार्डन की सड़क पर टूटे हुए कांच के टुकड़े मिले हैं. इस पर दिल्ली पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि ई-रिक्शा पर कांच ले जा रहे ड्राइवर की पहचान कर ली गई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने कहा, “लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक जूनियर इंजीनियर (JE) की शिकायत पर 12 जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. उत्तर प्रदेश के शालीमार गार्डन से सीलमपुर जा रहे कुल 19 कांच ले जा रहे ई-रिक्शा की पहचान हो गई है. गंतव्य तक पहुंचने के दौरान कांच टूट गए थे. ड्राइवर की पहचान कुसुम पाल के रूप में हुई है. उसे आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”
कपिल मिश्रा ने क्या कहा था?
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा था, ”दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर तक कांवड़ा यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए. पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के कर्मचारी मार्ग साफ कर रहे हैं. स्थानीय विधायक संजय गोयल वहां मौजूद हैं.”
‘कांवड़ियों की यात्रा में कोई दिक्कत नहीं होने देंगे’
उन्होंने ये भी कहा था कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है. कपिल मिश्रा ने बताया था कि PWD की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. मंत्री ने ये भी भरोसा दिलाया था कांवड़ियों की यात्रा में कोई भी दिक्कत पैदा नहीं होने देंगे.
कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम ने की समीक्षा बैठक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार (12 जुलाई) को समीक्षा बैठक की थी और कांवड़ियों की सुविधा का ख्याल रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. वहीं, दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा था कि दिल्ली पुलिस ने कांवड़ कैंप आयोजकों और संबंधित पक्षों के साथ बैठक की, जिसमें दिल्ली सरकार और पुलिस की गाइडलाइंस पर चर्चा हुई.
कावड़ यात्रा के मार्ग में कांच के टुकड़े साजिश या हादसा? हो गया बड़ा खुलासा
4