श्रावण माह में कावड़ यात्रा को लेकर झज्जर पुलिस की ओर से तैयारियां की गई हैं। वहीं बड़े धार्मिक स्थलों पर पुलिस की निगरानी के लिए ड्यूटियां लगाई गई हैं। 11 जुलाई से 11 जुलाई से 23 तक चलने वाली कावड़ यात्रा को मध्य नजर रखते हुए झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने सभी थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में बने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा का ध्यान रखें। कमिश्नर ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखें। इस दौरान कोई असामाजिक तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए भी पुलिस की ओर से इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं और आमजन को सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। कावड़ यात्रा के लिए यातायात पर विशेष ध्यान हर वर्ष की भांति 11 जुलाई से श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल अथवा वाहन के माध्यम से अपने-अपने निवास स्थान पर जलाभिषेक के लिए जाएंगे यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भी होने की पूरी संभावना है। इसलिए सुरक्षा के लिए महिला कर्मियों की भी तैनाती के भी आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने यातायात को नियंत्रित करने के लिए दोनों यातायात प्रभारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि कावड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कावड़ के दौरान हथियार न रखें साथ पुलिस कमिश्नर ने झज्जर जिला वासियों से अपील करते हुए कहां है कि वे यात्रा के दौरान किसी प्रकार का धारदार हथियार, भाले आदि का प्रयोग ना करें। कांवड़ यात्रा से पहले, झज्जर पुलिस की ओर से आम जनता से सहयोग, नियमों का पालन और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना 112 हेल्पलाइन पर देने की अपील की गई है।
कावड़ यात्रा को लेकर झज्जर पुलिस की तैयारियां:जगह जगह लगाए जाएंगे नाके, धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
3