कास्टिंग काउच के आरोपों पर बोले विजय सेतुपति:ऐसे आरोप मुझ पर कोई असर नहीं डाल सकते, उसे शोहरत चाहिए थी, जो मिल गई

by Carbonmedia
()

साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति पर हाल ही में सोशल मीडिया पर एक महिला द्वारा कास्टिंग काउच के गंभीर आरोप लगाए गए थे। अब इस पूरे मामले में एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। विजय ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए साफ कहा है कि यह सब उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। विजय सेतुपति ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए डेक्कन क्रॉनिकल से कहा, जो लोग मुझे थोड़ा भी जानते हैं, वो इन आरोपों पर हंसेंगे। मुझे खुद पर पूरा भरोसा है। ऐसे गंदे आरोप मुझ पर कोई असर नहीं डाल सकते। मेरे परिवार और कुछ करीबी दोस्त जरूर परेशान हैं, लेकिन मैंने उन्हें समझाया कि इसे नजरअंदाज करो। ये महिला बस लोगों का ध्यान खींचने के लिए ऐसा कर रही है। उसे कुछ मिनट की शोहरत चाहिए थी, तो उसे मिल गई अब उसे एंजॉय करने दो। विजय ने बताया कि उनकी लीगल टीम इस मामले में पहले ही एक्टिव हो चुकी है। उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायत कर दी है। विजय ने आगे कहा, पिछले सात सालों से लोग मेरे खिलाफ अफवाहें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा और आगे भी नहीं पड़ेगा। विजय ने यह भी कहा कि उन्हें इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि उनकी नई फिल्म ‘थलैवन थलैवी’, जिसमें नित्या मेनन भी हैं, अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विजय ने कहा, मेरी फिल्म हिट हो रही है, शायद कुछ जलने वाले लोग ये सोचते हैं कि मुझे बदनाम करके फिल्म को नुकसान पहुंचाया जा सकता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। आज के दौर में कोई भी किसी के बारे में कुछ भी लिख सकता है। बस एक सोशल मीडिया अकाउंट चाहिए और आप बिना किसी डर के जो चाहें लिख सकते हैं। क्या है मामला? हाल ही में सोशल मीडिया पर राम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपनी पोस्ट में विजय सेतुपति समेत तमिल फिल्म इंडस्ट्री को लेकर कई दावे किए। हालांकि, बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी गई और अब वो अकाउंट भी डिएक्टिवेट हो चुका है। एक्स पर राम्या मोहन लिखती हैं- ‘कॉलीवुड में ड्रग और कास्टिंग काउच कल्चर कोई मजाक नहीं हैं। मेरी जान-पहचान की एक लड़की, जो अब एक जानामाना चेहरा है, को इस गंदगी में धकेला गया। आज वो रीहैब सेंटर में है। ड्रग्स, मानसिक शोषण और जिस्मानी फेवर को इंडस्ट्री का ‘नॉर्म’ कहकर छुपाया जाता है। विजय सेतुपति ने उसे ‘कारवैन फेवर’ के लिए 2 लाख और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपए ऑफर किए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘वह सालों तक उसका इस्तेमाल करता रहा, और सोशल मीडिया पर संत बनता फिरता है। ये सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है, कई हैं। मीडिया इन लोगों को पूजता है जैसे ये भगवान हों। ड्रग और सेक्स का ये नेक्सस एक सच्चाई है, मजाक नहीं।’ बता दें कि विजय तमिल के अलावा हिंदी सिनेमा में भी चर्चित चेहरा हैं। एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में विलेन के तौर पर नजर आ चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में काम किया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment