कितनी रह सकती है CUET UG की कटऑफ, जानें क्या अंदाजा लगा रहे एक्सपर्ट्स?

by Carbonmedia
()

अगर आप CUET 2025 के जरिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. CUET का मतलब होता है Common University Entrance Test. इसके जरिए देश के कई टॉप सरकारी और केंद्रीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है. जैसे दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU), बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) और भी कई नाम. CUET 2025 की परीक्षा इस बार 13 मई से 3 जून के बीच हुई थी. इसका रिजल्ट जून के आखिरी हफ्ते में cuet.nta.nic.in पर आने की पूरी संभावना है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल है कि कितने नंबर लाने से अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा? आइए आपको बताते हैं क्या होगी इस बार अनुमानित कट-ऑफ.
क्या रहेगा कटऑफ स्कोर
दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया जैसे टॉप कॉलेजों में BA, B.Com, B.Sc जैसे पॉपुलर कोर्स के लिए कटऑफ बहुत हाई जाती है. यहां एडमिशन लेने के लिए CUET में करीब 98-99 प्रतिशत स्कोर की जरूरत पड़ती है. यानी आपको 900 में से कम से कम 850-890 तक स्कोर लाने की कोशिश करनी होगी. जब CUET का रिजल्ट आ जाएगा, उसके बाद हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी CUET काउंसलिंग 2025 शुरू करेगी. इसमें शामिल होने के लिए आपको उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. तभी आप एडमिशन की दौड़ में रह पाएंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए बढ़ी वैकेंसी, फिर से मिलेगा आवेदन का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
हर यूनिवर्सिटी की अलग होती है कटऑफ लिस्ट? जान लीजिए
आपको बता दें कि हर यूनिवर्सिटी खुद अपनी कटऑफ लिस्ट निकालेगी. ये लिस्ट उनके ऑफिशियल वेबसाइट पर आएगी. कोई कॉलेज कटऑफ को प्रतिशत में बताएगा तो कोई स्कोर के रूप में. ये इस बात पर भी डिपेंड करेगा कि आप किस कोर्स में एडमिशन चाहते हैं और आपकी कैटेगरी क्या है- जनरल, OBC, SC-ST या EWS. ध्यान देने वाली बात ये है कि CUET का रिजल्ट केवल अंकों के आधार पर नहीं, बल्कि NTA स्कोर (या कहें पर्सेंटाइल) के रूप में भी जारी किया जाता है. ऐसा इसलिए ताकि अलग-अलग सब्जेक्ट्स और अलग-अलग शिफ्ट में हुए एग्जाम को बराबरी से आंका जा सके.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के आबूरोड में गर्भवती महिला के साथ रेप की कोशिश, जंगल में ले गया दरिंदा, FIR दर्ज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment