लुधियाना| किदवई नगर स्थित गुरुद्वारा दुष्ट दमन साहिब में बुधवार को पंजाब में बाढ़ के हालात को लेकर सरबत के भले के लिए विशेष अरदास हुई। इसी मौके पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व को समर्पित गुरमत समागम भी करवाया गया। श्री हेमकुंट साहिब सेवा ट्रस्ट की ओर से करवाए गए इस समागम की शुरुआत रहरास साहिब के पाठ से हुई। इसके बाद हजूरी रागी जत्थे ने कीर्तन किया। बीबी जसप्रीत कौर और भाई ओमकार प्रीत सिंह ने भी गुरबाणी कीर्तन कर संगत को जोड़ा। प्रधान जितेंद्र सिंह गोल्डी ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्त्री सत्संग सभा के सहयोग से यह गुरमत समागम हर बुधवार को आयोजित किया जाता है। बुधवार के आयोजन में हरविंदर सिंह संधू, राजिंदर सिंह दुआ, परमजीत सिंह, रणजीत सिंह, बाबा जगमोहन सिंह, गुजिंदरपाल सिंह दुआ, अमृत कौर और जसलीन कौर समेत बड़ी संख्या में संगत ने हाजिरी भरी। समागम में सभी ने गुरु साहिब के चरणों में अरदास कर पंजाब के लोगों के दुख दूर होने और सरबत के भले की कामना की।
किदवई नगर गुरुद्वारे में बाढ़ पीड़ितों के लिए अरदास की
5