किन्नौर जिले के पूह उपमंडल की ग्राम पंचायत रारंग में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय गुरु संज्ञास मेले का शुभारंभ हो गया है। उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलन और मेला ध्वजारोहण के साथ मेले की शुरुआत की। गुरु पदम संभव को समर्पित यह मेला रारंग की स्थानीय संस्कृति की धरोहर है। मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला राज्य सरकार और जिला प्रशासन इसके संरक्षण के लिए हर संभव सहायता प्रदान करते हैं। मेले में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। कार्यकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नारायण सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि का किन्नौरी टोपी व खतक भेंट कर स्वागत किया। रारंग मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने मेले के इतिहास पर प्रकाश डाला। भाईचारा और सद्भाव बढ़ाते हैं मेले मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। पांच दिनों तक चलने वाली सांस्कृतिक संध्या में किन्नौर के कलाकार पारंपरिक प्रस्तुतियां देंगे। उपायुक्त ने कहा कि मेले और त्योहार समाज में भाईचारा और सद्भाव बढ़ाते हैं। सामाजिक मेल-जोल का माध्यम जनजातीय जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति और रीति-रिवाज विश्व प्रसिद्ध हैं। यहां के मेहनतकश लोग आपसी भाईचारे को मजबूत करने के लिए समय-समय पर छोटे-बड़े मेले और जश्न आयोजित करते हैं। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले लोगों के लिए ये मेले मनोरंजन और सामाजिक मेल-जोल का माध्यम बनते हैं।
किन्नौर के रारंग में गुरु संज्ञास मेला शुरू:5 दिन तक चलेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय कलाकार देंगे पारंपरिक प्रस्तुतियां
1