किन्नौर जिले के हंगरंग वेली दौरे के दूसरे दिन राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने लियो कैंची में 4 लाख 16 हजार रुपए से निर्मित वर्षा शालिका का उद्घाटन किया। साथ ही मंत्री ने लियो गांव के साढ़े 11 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित प्रवेश द्वार, 21 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन और 3 लाख 80 हजार रुपए की लागत से बने कलामंच का भी लोकार्पण किया। इसके अलावा, नेगी ने 35 लाख रुपए से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन चूलिंग का शिलान्यास भी किया। 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया
अपने दौरे के दौरान मंत्री नेगी ने ग्राम पंचायत लियो, हांगो और चूलिंग में लोगों को वन अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने हांगो में नेहरू मेमोरियल नोरलिंग युवक मंडल द्वारा आयोजित 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। सोमवार को जिला दंडाधिकारी पूह के सम्मेलन हॉल में सुबह 10 बजे एफआरए की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में एडीएम पूह के साथ समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, एफआरए के अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित किया गया है। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इनके अलावा कोई अन्य व्यक्ति भी इस कार्यशाला में आना चाहे तो वह भी आ सकता है।
किन्नौर में मंत्री ने 75 लाख कार्यों का लोकार्पण किया:नए सामुदायिक भवन समेत चार परियोजनाओं का उद्घाटन, 7 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
2