किन्नौर में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विशेष होगा। आयुष विभाग पहली बार भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित शिपकिला बॉर्डर पर सेना और आईटीबीपी के जवानों के लिए योग शिविर का आयोजन करेगा। जिला आयुष अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि जिले के तीनों खंड पूह, निचार और कल्पा में कुल 25 स्थानों पर योग शिविर लगेंगे। जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में आईटीबीपी मैदान पर जिलास्तरीय योग शिविर होगा। इसमें आईटीबीपी, जिला प्रशासन, पुलिस, स्कूलों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी हिस्सा लेंगे। तीन हजार लोगों के शामिल बोने की संभावना ब्लॉक स्तर पर पूह, भावानगर सहित जिले के सभी हेल्थ सेंटर में भी योग शिविर होंगे। इस वर्ष करीब तीन हजार लोगों के योग शिविर में शामिल होने की संभावना है। डॉ. शर्मा ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में भाग लेने की अपील की है। योग एक प्राचीन परंपरा डॉ. शर्मा के अनुसार योग एक प्राचीन परंपरा है जो मानसिक विश्राम तकनीकों के साथ शारीरिक स्फूर्ति को जोड़ती है। यह मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाती है। योग मन को शांत रखने का अभ्यास है। स्वास्थ्य सबसे बड़ा आहार और संतोष सबसे बड़ा धन है, योग इन दोनों को प्राप्त करने का साधन है।
किन्नौर में शिपकिला बॉर्डर पर पहली होगा योग:25 स्थानों पर लगेगा शिविर, सेना और आईटीबीपी के जवान भी लेंगे हिस्सा
9