किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आज यानी रविवार को रिकांगपिओ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह आईटीबीपी मैदान, रिकांगपिओ में आयोजित किया जाएगा। समारोह में राज्य के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्य अतिथि होंगे। वे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह के दौरान आईटीबीपी, हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी और एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया जाएगा। डीसी ने सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को समयबद्ध और समर्पण भाव से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनसहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता, यातायात नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं की प्रभावी व्यवस्था पर विशेष बल दिया। बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पुरस्कार वितरण और अन्य आयोजन संबंधी गतिविधियों की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में सहायक आयुक्त-उपायुक्त डॉ. ओ.पी. यादव, कमांडेंट आईटीबीपी सुनील कुमार, कमांडेंट होमगार्ड्स सुरेश कुमार, उपनिदेशक बागवानी भूपेंद्र नेगी, खंड विकास अधिकारी कल्पा विनय नेगी, डीआईसी महाप्रबंधक गुरु लाल सहित विभिन्न विभागों और शिक्षण संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहे।
किन्नौर में स्वतंत्रता दिवस समारोह आईटीबीपी मैदान रिकांगपिओ में होगा:मंत्री जगत सिंह नेगी फहराएंगे तिरंगा, डीसी ने अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
1