कियारा आडवाणी को प्रेग्नेंसी में हुई क्रेविंग, तो राम चरण ने भेजा खास गिफ्ट, एक्ट्रेस ने दिखाई झलक

by Carbonmedia
()

Kiara Advani Got Gift From Ram Charan: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. इन दिनों एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. हर दिन एक्ट्रेस को अलग-अलग चीजों की क्रेविंग भी होती है. ऐसे में साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने हाल ही में कियारा के लिए एक बेहद खास तोहफा भेजा है. जो इन दिनों उनके बड़े काम का है.  
कियारा को राम और उपासना से मिला खास तोहफा
दरअसल कियारा आडवाणी काम से दूर होकर भी, सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी हुई है. जहां कभी-कभी वो अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस को उस गिफ्ट की झलक दिखाई, जो राम चरण ने एक्ट्रेस के लिए भेजा था. एक्ट्रेस को मिला ये गिफ्ट एक आम का आचार था.

एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई झलक
कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं. तो प्रेग्नेंसी में महिलाओं को खट्टी इमली और अचार खाने की काफी क्रेविंग होती है. यही सोचकर राम चरण और उनकी वाइफ ने एक्ट्रेस को आम का आचार भेजा है. इसकी फोटो अब कियारा ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की. एक्ट्रेस ने आम के अचार के डिब्बे की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरे प्यारे लोगों को थैंक्यू.’ एक्ट्रेस ने राम और उपासना का टैग भी किया.
उपासना ने लिखा था कियारा के लिए नोट
बता दें कि इस गिफ्ट के साथ उपासना ने कियारा के लिए एक हैंडमेड नोट भी लिखा. इसमें लिखा था कि, “डियर कियारा, मेरी अथम्मा (सास) की ओर से. हमारे आम के अचार के खास स्वाद का लुत्फ उठाएं. प्यार से बनाया गया, सीधे हमारी रसोई से. उम्मीद है आपको पसंद आएगा..” बताते चलें कि कियारा आखिरी बार राम चरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आई थी.
ये भी पढ़ें –
Kannappa Trailer: ‘कन्नप्पा’ का ट्रेलर रिलीज, ‘महादेव’ बनकर छाए अक्षय कुमार, तो प्रभास का दिखा ‘रूद्र’ रूप
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment