किरण चौधरी का भूपेंद हुड्डा पर तीखा हमला, कहा- ‘हरियाणा को लूटा, आरोप लगाने का हक नहीं’

by Carbonmedia
()

Haryana Politics News: हरियाणा में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने एक बार फिर से पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सांसद पुत्र दीपेन्द्र हुड्डा को निशाने पर लिया है. किरण चौधरी ने कहा है कि जिन लोगों ने दोनों हाथों से हरियाणा को लूटा हो उनके मुंह से सरकार पर लूट करने के आरोप शोभा नहीं देते.
किरण चौधरी यहां झज्जर में कारगिल शहीद धर्मबीर के निवास स्थान पर पहुंंची थी. उन्होंने कहा कि वह एक फौजी की बेटी होने के नाते यहां पर आई हैं. कारण फौजी की बेटी ही समझ सकती है कि सैनिक परिवार का दुख दर्द क्या होता है.
शहीद धर्मबीर को जहां पुष्पाजंलि अर्पित की
किरण चौधरी ने कारगिल शहीद धर्मबीर को जहां पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं उन्होंने शहीद धर्मबीर परिवार से उनका दुख भी सांझा किया. उन्होंने कारगिल शहीद धर्मबीर के परिवार को देश की सेवा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाला परिवार बताया. उन्होंने शहीद धर्मबीर की पत्नी के साहस की भी सराहना की.
उन्होंने कहा कि कैसे कारगिल शहीद धर्मबीर की पत्नी ने अपने पति की शहादत के बाद अपने परिवार का न सिर्फ पालन-पोषण किया, बल्कि अपने बच्चों को भी उच्च शिक्षा मुहैया करा कर मुकाम पर पहुंचाया. इस मौके पर मीडिया के सवालों का भी किरण चौधरी ने जवाब दिया.
पूरा देश एक है और हम सभी इसी का हिस्सा है – किरण चौधरी
पूर्व सीएम हुड्डा ने सरकार पर राशन डिपो के माध्यम से गरीबों के साथ लूट करने और हरियाणा में बाहरी लोगों को नौकरी दिए जाने के दीपेन्द्र हुड्डा के आरोपाें पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र के मुंह से इस प्रकार के आरोप शोभा नहीं देते.
कारण कि जिस पिता-पु़त्र ने अपने राज में हरियाणा को दोनों हाथों से लूटा हो वह इस प्रकार के आरोप लगाए तो हंसी आती है. हरियाणा में दूसरे राज्य के लोगों को नौकरी दिए जाने बाबत आरोप का जवाब देते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हुड्डा साहब यह बताएं कि क्या हरियाणा में किसी अंग्रेज, अफगानी और पाकिस्तानी की नौकरी लगी है. पूरा देश एक है और हम सभी इसी का हिस्सा है.
संगठन सीएम हुड्डा केे गले की फांस बन गया है
इन दिनों हरियाणा मेंं कांग्रेस का संगठन बनाए जाने को लेकर चल रही कवायद पर बोलते हुए किरण चौधरी ने कहा कि वैसे तो हरियाणा में कांग्रेस का संगठन पिछले 15 साल से नही था. लेकिन अब जब यह बन रहा है तो यह एक तरह से पूर्व सीएम हुड्डा के गले की फांस बन गया है.
कारण कि संगठन बन गया तब भी और नहीं बना तब भी हुड्डा की हर मामले में किरकिरी होनी है. क्योंकि पूरे हरियाणा में हुड्डा व उनके पुत्र ने एक-एक हलके से कई-कई लोगों को प्रलोभन दे रखे है, जोकि उनके गले की फांस बनने वाले हैं. इस मौके पर उन्होंने एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
चिनाब नदी का पानी हिमाचल के रास्ते से हरियाणा लाया जाए 
किरण चौधरी ने कहा कि चौ .बंसीलाल ने अगले 100 सालों का सोच कर इस SYL नहर का निर्माण शुरू कराया था कि दक्षिणी हरियाणा की प्यासी भूमि को हमेशा-हमेशा के लिए पानी मिल जाएगा. लेकिन उस दौरान उनकी सरकार चली गई और पंजाब ने खुदी-खुदाई नहर को आट दिया.
बाद में यह मसला राजनीति की भेंट चढ़ गया. उन्होंने कहा कि अब इस बात का एक ही समाधान है कि चिनाब नदी का पानी हिमाचल के रास्ते से हरियाणा लाया जाए तो दक्षिणी हरियाणा की प्यासी धरती की प्यास बुझ सकती है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment