भास्कर न्यूज |लुधियाना गिल चौक फ्लाईओवर पर मंगलवार दोपहर ऑटो किराए को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित विशन पावा ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक ने किराए के नाम पर झगड़ा किया और बाद में साथियों संग मिलकर मारपीट की। विशन पावा के मुताबिक, उन्होंने बस स्टैंड से बस्ती जोधेवाल तक जाने के लिए 30 रुपए किराए पर ऑटो किया। लेकिन बीच रास्ते में ऑटो चालक ने समराला चौक तक ले जाने की बात कहकर पूरे पैसे वसूलने की जिद शुरू कर दी। इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि ऑटो चालक ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया, जिन्होंने मिलकर विशन पावा के साथ मारपीट की और बीच रास्ते में ही छोड़ दिया। विशन का आरोप है कि आरोपी उनका मोबाइल फोन भी अपने साथ लेकर फरार हो गए। फिलहाल मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन पीड़ित ने कहा है कि वह जल्द ही संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे।
किराए के झगड़े में ऑटो चालक व साथियों ने युवक से की मारपीट
1
previous post