किशनगंज में PK ने दी मुसलमानों को नसीहत, याद दिलाई पैंगम्बर की हदीस, EC पर साधा निशाना

by Carbonmedia
()

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बुधवार को किशनगंज में बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में जनसभा करने पहुंचे. किशनगंज के बहादुरगंज में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार में जारी विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर केंद्रीय चुनाव आयोग को घेरा. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह अभियान बीजेपी का षड्यंत्र है.
‘आयोग नागरिकता तय नहीं कर सकता’
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग आपकी नागरिकता तय नहीं कर सकता है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से कटता है तो आप जन सुराज से संपर्क करिए. हमलोग आपकी लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने मुसलमानों से मुखातिब होते हुए कहा कि “जिस कौम को अपने रहनुमाओं की समझ न हो, उसके ऊपर जालिम हुक्मरानों को मुस्सलत कर दिया जाता है. ये बातें हम नहीं, बल्कि पैगंबर साहब ने कही है. अपने नबी की बातों को गौर करें एवं अपने बच्चों की शिक्षा-रोजगार एवं भविष्य को लेकर आगे आएं”
प्रशांत किशोर ने इस अभियान को लेकर बिहार और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इसी वोटर लिस्ट से वोट लेकर मोदी पीएम बन गए. यह तो बीजेपी और नीतीश कुमार बताएं कि उनकी सरकार के दौरान नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों का नाम बिहार की मतदाता सूची में कैसे जुड़ गया. नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि नेपाल और बांग्लादेश के लोग बिहार के संसाधनों और सुविधाओं का लाभ कैसे उठा रहे हैं. 
प्रशांत किशोर का आरजेडी पर निशाना
प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में आरजेडी पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल लालू-राबड़ी की सरकार थी, 3 साल तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम रहे. 18 सालों में उन्होंने सीमांचल के युवाओं की शिक्षा, रोजगार के लिए क्या किया? असल में आरजेडी मुस्लिमों को अपने लालटेन का किरासन तेल समझती है.
मुसलमान इनके लालटेन में किरासन तेल बन कर जल रहा है. मुसलमानों के बच्चों का भविष्य जल रहा है और रौशनी लालू यादव के घर पर हो रही है. किशनगंज के मुस्लिमों के घर में अंधेरा है, आपके बच्चे बाहर जाकर 10-12 हजार की नौकरी के लिए संघर्ष करते हैं, लेकिन आपका वोट लेकर लालू-तेजस्वी अपने घर में रौशनी कर रहे हैं. 
ये भी पढ़ें: ‘मेहनती बीएलओ को बोनस दें’, BLO पर दिए बयान पर बोले मुकेश सहनी- गलत तरीके से मेरी बात को…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment