MP Pappu Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच नेताओं की बयानबाजी में तेजी आई है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रविवार को आरा के एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चिराग पासवान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चिराग पासवान के बिहार से चुनाव लड़ने की घोषणा पर तंज कसते हुए कहा, “चुनाव लड़ना सबका सपना होता है. सबको पिता की विरासत मिली हुई है.”
’चिराग को अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी के समर्थन'
साथ ही उन्होंने चिराग पर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी के समर्थन का आरोप लगाते हुए कहा, “मोदी जी के हनुमान हैं. यह तय करना भाजपा का काम है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या चिराग पासवान के. देखना है किसके कंधे पर बंदूक रखकर चलाई जाएगी.”
प्रशांत किशोर पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “कुछ लोग पैसा लेकर राजनीति कर रहे हैं, केवल नीतीश कुमार को गाली देते हैं, लेकिन बीजेपी पर कुछ नहीं बोलते. बीजेपी हमेशा पीछे से वार करती है.”
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा-जदयू के रिश्तों में अब दरार साफ दिख रही है. “नीतीश कुमार को कमजोर करने की तैयारी हो रही है. जदयू को अब सोचना होगा कि चुनाव के बाद भाजपा क्या करेगी.”
सत्ता में व्याप्त भ्रष्टाचार और माफिया राज पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा, “बिहार में सबसे बड़ी ज़रूरत है अपराध, बालू और शराब माफिया को मिटाने की है. आम आदमी को सियासत नहीं, आर्थिक आज़ादी चाहिए. भाजपा और जदयू ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को बर्बाद कर दिया है.”
20 साल के जंगलराज वाले बयान पर क्या कहा?
उन्होंने चिराग पासवान के ’20 साल के जंगलराज’ वाले बयान को भी आड़े हाथों लिया. “रामविलास पासवान कांग्रेस के साथ मंत्री बने थे. चिराग को यह नहीं भूलना चाहिए. आज जो लोग मंच साझा कर रहे हैं, उनमें से कई बालू, शराब और गांजा तस्करी से जुड़े रहे हैं.”
पप्पू यादव ने अंत में कहा कि कांग्रेस जदयू को सम्मान देने के लिए तैयार है, लेकिन बीजेपी चारों ओर से घेराव कर रही है. यह तय करना बिहार की जनता को है कि आने वाले दिनों में राज्य का स्वरूप क्या होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: ‘बिहार में सभी 243 सीटों पर चुवान लड़ेंगे’, बोले चिराग पासवान- अब जनता बताए…