किसके पास बचे हैं कितने पैसे? ऑक्शन में CSK, MI, DC या RR, कौन लगाएगा सबसे सबसे बड़ी बोली

by Carbonmedia
()

CSK, MI, RR या DC, आखिर SA20 ऑक्शन में कौन सबसे बड़ी बोली लगाएगा? लीग का चौथा सीजन बहुत रोमांचक सिद्ध होने वाला है. ऑक्शन में कुल 541 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है, लेकिन स्लॉट सिर्फ 84 ही खाली हैं. जेम्स एंडरसन से लेकर शाकिब अल हसन जैसे दिग्गजों परम नीलामी में बोली लगने वाली है. दरअसल SA20 लीग में 6 टीम भाग लेती हैं, उन सभी का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी के पास है.
SA20 लीग में जोबर्ग सुपर किंग्स (CSK), MI केप टाउन (Mumbai Indians), सनराइजर्स ईस्टर्न केप (SRH), प्रिटोरिया कैपिटल्स (DC), पार्ल रॉयल्स (RR) और डरबन सुपर जायंट्स का मालिकाना हक IPL फ्रैंचाइजी LSG के पास है.
किसके पास बचा है कितना पैसा?
प्रत्येक टीम अधिकतम 19 खिलाड़ियों का स्क्वाड तैयार कर सकती है. 84 खाली स्लॉट्स के लिए सभी 6 टीमों के पास कुल 64.87 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ऑक्शन में सभी टीमों का सैलरी कैप 20 करोड़ रुपये का होता है, लेकिन टीमें पहले ही कुछ खिलाड़ियों को रिटेन कर चुकी हैं, इसलिए उनके पास पूरी 20 करोड़ की रकम उपलब्ध नहीं होगी.
प्रिटोरिया कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा पैसा बचा है, जिसके पर्स में अभी 16.37 करोड़ रुपये बचे हैं. वहीं डरबन सुपर जायंट्स के पास 14.61 करोड़ रुपये और जोबर्ग सुपर किंग्स के पर्स में 10.56 करोड़ रुपये बचे हैं. सनराइजर्स ईस्टर्न केप के पास भी लगभग 10.5 करोड़ रुपए और पार्ल रॉयल्स के पास 7.20 करोड़ रुपये बचे हुए हैं. ऑक्शन में MI केपटाउन के पास सबसे कम 5.72 करोड़ रुपये बचे हैं.

प्रिटोरिया कैपिटल्स – 16.37 करोड़
डरबन सुपर जायंट्स – 14.61 करोड़
जोबर्ग सुपर किंग्स – 10.56 करोड़
सनराइजर्स ईस्टर्नकेप – 10.5 करोड़
पार्ल रॉयल्स – 7.20 करोड़
MI केप टाउन  – 5.72 करोड़

अब तक सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने सबसे ज्यादा बार दो बार SA20 लीग का खिताब जीता है, जो अब तक तीनों बार फाइनल में पहुंची है. वहीं MI केप टाउन एक बार चैंपियन बनी है.
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली पास या फेल? फिटनेस रिपोर्ट का रिजल्ट चौंका देगा; रोहित शर्मा पर भी बड़ा खुलासा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment