किसके साथ रील बनाने पर राधिका यादव के पिता ने ली बेटी की जान? आखिर वीडियो में ऐसा क्या था?

by Carbonmedia
()

Radhika Yadav Video With Inaam Ul Haq: स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या से हर कोई हैरान है. एक पिता ने अपनी सगी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. राधिका के इस मर्डर केस के तार उनके एक वीडियो से जोड़े जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों के हवाले से एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राधिका के पिता उनकी एक वीडियो देखकर काफी नाराज थे, जिसके चलते ही उन्होंने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. 
राधिका के वीडियो में ऐसा क्या था?
राधिका ने एक वीडिया बनाया, जिसे उन्होंने इनाम-उल-हक के साथ शूट किया था. इस वीडियो में राधिका एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था. इस वीडियो में राधिका, इनाम के पीछे बाइक पर बैठी नजर आ रही हैं. खबरों के मुताबिक, लेकिन राधिका का ये वीडियो उनके पिता को पसंद नहीं था. उन्होंने अपनी बेटी से इस वीडियो को डिलीट करने के लिए भी कहा, लेकिन राधिका ने बात नहीं मानी.
इनाम की राधिका से कब हुई थी आखिरी बात?
एनडीटीवी से बात करते हुए इनाम-उल-हक ने बताया कि उनकी अब तक राधिका से केवल दो ही बार मुलाकात हुई थी और वे केवल प्रोफेशनली ही मिले थे. इनाम ने बताया कि राधिका से उनकी आखिरी बार बात तीन महीने पहले हुई थी और वो भी एक एड फिल्म शूट करने को लेकर थी. इनाम ने बताया कि वो अपनी किसी फ्रेंड को बता देंगी, क्योंकि वो अभी शूट नहीं कर सकतीं.
इनाम ने बताया कि राधिका के साथ जब म्यूजिक वीडियो शूट किया गया, तब उनके साथ उनकी मां भी आई थी. इनाम ने ये भी बताया कि राधिका ने उस म्यूजिक वीडियो को ज्यादा प्रमोट नहीं किया, लेकिन इसके पीछे की वजह उन्होंने नहीं बताई थी और न ही इनाम ने राधिका से पूछा था. इनाम ने आगे बताया कि वो और राधिका केवल इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए थे, लेकिन उन दोनों के बीच बहुत कम बातचीत होती थी और जो बात हुई वो केवल काम को लेकर हुई.

#BREAKING | गुरुग्राम मर्डर केस में abp न्यूज़ का बड़ा खुलासा, टेनिस खिलाड़ी राधिका के रील बनाने से नाराज थे पिता@romanaisarkhan | @sushilemedia https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #Gurugram #RadhikaMurderCase #TennisPlayerRadhika #Crime pic.twitter.com/YuQ50oVJwJ
— ABP News (@ABPNews) July 11, 2025

यह भी पढ़ें
Radhika Yadav Tennis Player: टेनिस प्लेयर राधिका यादव मर्डर केस में हुआ नया खुलासा, इस वीडियो से नाराज थे पिता

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment