हिसार जिले के बास के पुट्ठी गांव के 54 वर्षीय किसान अजमेर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए शहर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। डॉक्टरों ने हिसार किया रेफर परिजनों के अनुसार 29 जून को किसान अजमेर ने शराब के नशे में गलती से बुखार की दवाई की जगह जहरीली गोलियां खा ली। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे हांसी के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए तुरंत हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सौंपा शव हिसार के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अजमेर ने दम तोड़ दिया। सोमवार को हिसार के नागरिक अस्पताल में मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों के बयान के आधार पर इत्तफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। कुछ समय से शराब के आदी थे पत्नी सावित्री और बेटे रवि ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अजमेर पिछले कुछ समय से शराब के आदी थे। 29 जून की शाम वे नशे की हालत में घर लौटे। उन्हें बुखार था, तो खुद ही दवाई लेने गए। नशे की हालत में उन्होंने गलती से बुखार की दवाई समझकर कोई जहरीली गोली निगल ली, जिससे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। पुलिस ने परिजनों के लिए बयान बास थाना पुलिस के एएसआई कृष्ण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामला प्रथम दृष्टया दुर्घटनावश गलती से जहरीली दवाई खाने का प्रतीत होता है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल किसी तरह का आपराधिक पहलू सामने नहीं आया है। ग्रामीणों ने बताया कि अजमेर मिलनसार और मेहनती स्वभाव के व्यक्ति थे।
किसान ने बुखार की दवा समझ खाई जहरीली गोली:हिसार में इलाज के दौरान मौत, परिजन बोले-शराब के नशे में की गलती
1