‘किस किसको प्यार करूं 2’ के सेट से कपिल शर्मा का नया लुक हुआ लीक, एक्टर का वेट लॉस देख फैंस को हुई टेंशन

by Carbonmedia
()

Kapil Sharma New Look From KKKPK 2 Leak:  कपिल शर्मा ने अपने जबरदस्त वेट लॉस से फैंस को हैरान दिया है. फेमस कॉमेडियन और एक्टर, इन दिनों एक हिल स्टेशन पर अपनी हिट कॉमेडी ‘किस किसको प्यार करूं’ के मच अवेटेड सीक्वल की शूटिंग कर रहे हैं, हाल ही में आउटडोर सेट से लीक हुए एक वीडियो में वे काफी दुबले दिखाई दे रहे हैं. जिसने फैंस को परेशान कर दिया है.


कपिल शर्मा का नया लुक देख फैंस हैरान
वायरल हो रहे क्लिप में कपिल व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू डेनिम और रेड चेकर्ड शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उनका लुक कैजुअल है, लेकिन जो चीज सभी का ध्यान खींच रही है, वह है उनका कमजोर शरीर है. जिसने उनके फैंस को टेशन में डाल दिया है. इस क्लिप के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ सी आ गई है, कई लोग उनके नए लुक पर कमेंट कर रहे हैं और उनकी हेल्थ के बारे में अटकलें लगा रहे हैं.


जहां कुछ लोग फिटनेस के प्रति उनके डेडीकेशन की तारीफ की हैं, वहीं कुथ उनके स्वास्थ्य को लेकर टेंशन में. वहीं न तो कपिल और न ही उनकी टीम ने अभी तक कोई बयान जारी किया है, लेकिन अभिनेता का ट्रांसफॉर्मेशन निश्चित रूप से टॉक ऑफ द टाउन बन गया है.


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Saas Bahu Aur Saazish (@sbsabpnews)







कपिल शर्मा ने अपने जॉगिंग की वीडियो की थी शेयर
इससे पहले कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया था. क्लिप में कपिल पहाड़ियों में जॉगिंग करते नजर आ रहे थे. उन्होंने ऑरेंज बॉटम वाली ब्लैक जैकेट और कैप पहनी हुई थी. हेडफोन लगाए कॉमेडियन पूरी लगन से दौड़ते नजर आए और उन्हें म्यूजिक सुनने में भी मजा आ रहा था. हालांकि, वीडियो शेयर होने के तुरंत बाद ही नेटिज़न्स ने कपिल शर्मा की फिटनेस पर ध्यान दिया और उनके वजन घटाने के सफर की तारीफ की. एक फैन ने लिखा, “अच्छा सर, बहुत फिट हो गए हो आप.” दूसरे ने लिखा, “भाई जी गुड मॉर्निंग बहुत पतले हो गए हो.”


 





 


 

 



 

 


View this post on Instagram


 



 

 

 



 

 



 

 

 




 

 


A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)







‘किस किसको प्यार करूं 2’ स्टार कास्ट एंड क्रू
‘किस किसको प्यार करूं 2’ की बात करें तो फिल्म में कपिल शर्मा एक बार फिर लीड रोल में नजर आएंगें.  ये फिल्म लाफ्टर की डोज देने का वादा करती है. अनुकल्प गोस्वामी द्वारा निर्देशित इस प्रोजेक्ट का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान द्वारा वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया जा रहा है.फैंस इस कॉमेडी कैपर में कपिल शर्मा के सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में कपिल के अलावा मनजोत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगे.


ये भी पढ़ें:-शहनाज गिल ने कैसे घटाया था 6 महीने में अपना 12किलो वजन? जानें- एक्ट्रेस का कंप्लीट डाइट प्लान

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment