भास्कर न्यूज| लुधियाना उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा ने शुक्रवार को कुंदनपुरी और शाही मोहल्ला के दो सरकारी प्राइमरी स्कूलों में विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि दोनों स्कूलों की इमारतों के निर्माण के लिए उनके विधायक फंड से 20 लाख रुपये (प्रत्येक स्कूल को 10 लाख रुपए) की राशि जारी की गई है। विधायक बग्गा ने कहा कि शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना उनकी प्राथमिकता है और इसी दिशा में राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार शिक्षा क्रांति के तहत स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दे रही है।उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते यह उनकी जिम्मेदारी है कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिले ताकि वे बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य समय पर पूरा होगा ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो। विधायक बग्गा ने कहा कि भविष्य में भी वे अपने क्षेत्र में शिक्षा से जुड़े हर कार्य को प्राथमिकता देते रहेंगे। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और स्थानीय निवासी भी मौजूद रहे।
कुंदनपुरी और शाही मोहल्ला के स्कूलों को 10-10 लाख दिए
1