मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा की पुलिस ने किनौनी गांव में अविवाहित अधेड़ की एक करोड़ की संपत्ति हड़पने, दुल्हन दिलाने का झांसा देकर खतना कर धर्म परिवर्तन के बड़े खेल का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने कुंवारे की जमीन बेचकर खरीदी गई, अर्टिगा कार, ट्रैक्टर को जब्त करने के साथ खतना में प्रयुक्त उस्तरा भी बरामद किया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने किनौनी के अविवाहित नरेन्द्र शर्मा के साथ हुई अनहोनी का सिलसिलेवार खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि शाहपुर पुलिस को किनौनी के कुछ लोगों की मदद से जानकारी मिली थी कि गांव के अविवाहित नरेन्द्र शर्मा को पड़ोस में रहने वाले यामीन आदि ने तमाम तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया.
कुंवारे नरेन्द्र शर्मा को अपने वश में कर उसकी एक करोड़ से अधिक की संपत्ति को हड़प लिया है. यही नहीं निकाह का झांसा देकर उसकी खतना कराकर धर्म परिवर्तन भी करा दिया, संगीन आरोप के चलते एसपी देहात आदित्य बंसल की अगुवाई में पुलिस टीम बनाकर जांच कराई गई तो आरोप सत्य पाए गए.
आरोपियों ने पीड़ित की करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति को हड़पा
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि साक्ष्यों का संकलन करने के साथ पीड़ित से बात की गई तो अमानवीय व्यवहार और धर्म परिवर्तन के खेल का खुलासा हुआ. इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए यामीन उसके भाई गुलजार, अलीपुर के इकराम, तावली के हाफिज, बुढ़ीना खुर्द के नाई मुर्शीद के अलावा एक नाबालिग को पकड़ा गया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने अविवाहित नरेन्द्र शर्मा की करीब एक करोड़ रुपये की संपत्ति को हड़प लिया है.
पुलिस ने शुरू की आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई
पीड़ित को दुल्हन दिलाने का झांसा देकर उसकी खतना कराई गई. यही नहीं उसकी जमीन को लाखों रुपये में बेचा गया. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने शाहपुर थानाध्यक्ष मोहित चैधरी और उनकी टीम को 20 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. इस दौरान एसपी देहात आदित्य बसंल, सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे.
कुंवारे रजिस्टर की समीक्षा करने की तैयारी में है पुलिस
जनपद मुजफ्फरनगर के किनौनी गांवों में अविवाहित की खतना कराकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस बरसों से चले आ रहे कुंवारे रजिस्टर की समीक्षा करने की तैयारी में है. एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि शाहपुर क्षेत्र की यह घटना बेहद संगीन है. उसी लिहाज से कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने बताया कि कुंवारे रजिस्टर की नए सिरे से समीक्षा कराकर उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे, ताकि इस तरह की घटना की फिर न हो सके.
कुंवारे को शादी के जाल में फंसाकर हड़प ली करोड़ों रुपये की संपत्ति, दुल्हन के नाम पर कराया खतना
8