कुक-कम-हेल्पर कुकिंग प्रतियोगिता में राजवीर कौर ने हासिल किया प्रथम स्थान

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज | फिरोजपुर सरकारी प्राइमरी स्कूल सतीएवाला में ब्लॉक स्तरीय कुक-कम-हेल्पर्स कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता की अगुवाई जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता रानी, उप जिला शिक्षा अधिकारी कोमल अरोड़ा तथा ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी सतीएवाला, दलजीत कौर ने की। प्रतियोगिता में विभिन्न केंद्रों से चयनित कुक-कम-हेल्पर्स ने भाग लिया। एबीएम मोनिका ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में भोजन की गुणवत्ता के साथ-साथ साफ-सफाई, खाना बनाने की प्रक्रिया, कुकिंग स्किल्स, एप्रन और सिर ढकने जैसी आवश्यक मानकों को विशेष रूप से ध्यान में रखा गया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका एबीएम मोनिका, सीएचटी जीवन शर्मा और एचटी बलकार सिंह ने निभाई। परिणामस्वरूप, सरकारी प्राइमरी स्कूल शकूर की कुक-कम-हेल्पर राजवीर कौर ने प्रथम स्थान और सरकारी प्राइमरी स्कूल बजीदपुर की कुक-कम-हेल्पर रंजीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक लेखाकार लखवीर सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर पूजा, हरप्रीत कौर, सिमरजीत कौर, सी.एच.टी. नवदीप कुमार, रीतू बाला, गुणवंत कौर, कुलवंत सिंह, राजवीर कौर, संदीप चौधरी, जसविंदर कौर, इंदरजीत सिंह, परमजीत सिंह, बिंदु रानी, कश्मीर सिंह, नेहा ढींगरा, जगसीर कुमार और तलविंदर सिंह खालसा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कुक-कम-हेल्पर्स के कौशल को बढ़ावा देती हैं और मिड-डे मील योजना को और भी बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment