भास्कर न्यूज | जालंधर लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) पहुंची आपरेशन सिंदूर की नायिका विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की छात्रवृत्ति बांटी। प्रोग्राम में 100 फीसदी ट्यूशन और होस्टल फीस छात्रवृत्ति पाने वाले लगभग 1,000 विद्यार्थी शामिल हुए। विंग कमांडर ने छात्रवृति बांटने के बाद अपनी जीवन छात्र से ली एक सीख भी छात्रों के साथ साझा की। उन्होंने छात्रों को निडरता से अपने सच्चे लक्ष्य का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या बनना चाहते हैं, चाहे वह चित्रकार, अभिनेता या पायलट हो क्यों न हो। बस बनो। किसी और को अपने लिए निर्णय न लेने दें। िशक्षा ही एकमात्र हथियार है जो आपको अपने सपनों तक ले जाता है। मेरी यात्रा गुलाबों की क्यारी नहीं थी। मुझे भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन मेरे पास हमेशा लक्ष्य और साहस था जिसने मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा वह धन है जो आपको मजबूत रहने और नेतृत्व करने की शक्ति देता है। छात्र अपने जीवन पर नियंत्रण रखें। अपने समय का रचनात्मक उपयोग करें, एक उद्देश्य रखें और अपने मस्तिष्क को प्रशिक्षित करें। राज्यसभा सांसद और एलपीयू के संस्थापक चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह का कैंपस में स्वागत किया। छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा िक एलपीयू में हमारा लक्ष्य हमेशा से हर योग्य छात्र के लिए शिक्षा को सस्ती और सुलभ बनाना रहा है। व्योमिका सिंह।
कुछ भी बनें, लेकिन अपने निर्णय किसी को लेने न दें
8