Dhirendra Krishna Shastri News: 4 जुलाई यानी आज के दिन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिवस है. इस अवसर पर एक दिन पहले यानी 3 जुलाई को भारी संख्या में श्रद्धालु धाम में पहुंचे. बाबा के जन्मोत्सव को लेकर खास तैयारियां की गई थीं, लेकिन उत्सव से पहले ही एक दुखद हादसा हो गया.
दरअसल टेंट गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. इस हादसे के बाद बाबा ने सभी सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम तत्काल रद्द करने की घोषणा की.
गुरुवार (3 जुलाई) रात बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने दरबार में वॉकथ्रू के जरिए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रमों की रद्द होने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि इस दुखद दुर्घटना के कारण धाम में केवल आध्यात्मिक आयोजन ही होंगे, बाकी सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां स्थगित की जाती हैं. धाम पर मौजूद श्रद्धालु इस निर्णय के दौरान शांतिपूर्वक मौजूद रहे और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की.
कुछ लोग देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं- धीरेंद्र शास्त्री
अपने जन्मदिन पर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया और कहा कि उनका जीवन लक्ष्य भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा, “कुछ लोग देश को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, लेकिन हम भारत को सनातन संस्कृति की दिशा में ले जाने का संकल्प लेकर चल रहे हैं.” बाबा ने समाज में जातिगत भेदभाव खत्म करने की अपील भी की और बताया कि यह उनका मुख्य उद्देश्य है.
अखिलेश याहव पर बोले धीरेंद्र शास्त्री- जैसी रही भावना जिसकी
राजनीतिक विवादों पर भी बाबा ने प्रतिक्रिया दी. उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक कथावाचक के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर उन्होंने चिंता जताई और कहा कि यह घटनाएं भारत की संस्कृति के विरुद्ध हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर उन्होंने कहा, “जैसी जिसकी भावना होगी, वह वैसा ही सोचेगा. हम सबके कल्याण की भावना से काम करते हैं, बाकी समाज खुद तय करेगा कौन सही है और कौन नहीं.”
‘कुछ लोग भारत को पाकिस्तान बनाना चाहते हैं, समाज में…’, जन्मदिन पर धीरेंद्र शास्त्री ने लिया ये प्रण
4