हरियाणा के कुरुक्षेत्र की जिला जेल में एक बार फिर मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मोबाइल को काले रंग के पैकेट में ब्लॉक की दीवार में छुपाया गया था। मोबाइल के साथ लीड भी मिली है। जेल अधिकारियों ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मोबाइल के IMEI नंबर से कॉल डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है। जेल DSP रोहन हुड्डा के मुताबिक, वार्डर सुरेंद्र सिंह और अनिल कुमार कल शाम करीब 5 बजे जेल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर ब्लॉक-5 और सन्तरी पोस्ट की दीवार के बीच एक पैकेट में काले रंग की पैकिंग पर गई। उन्होंने तुंरत जेल अधिकारियों को बुलाया उसकी चेकिंग की। पैकेट से नोकिया कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन और एक काले रंग की इयरफोन लीड बरामद हुई। मोबाइल के अंदर बैटरी लगी हुई थी। हालांकि उसमें सिम नहीं था। कॉल डिटेल निकालेगी पुलिस जिला जेल प्रशासन ने मोबाइल को पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मोबाइल के IMEI नंबर के जरिए कॉल डिटेल और डेटा खंगालेगी, ताकि पता चल सके कि जेल से कहां बात की गई। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जाएगी। जेल में मोबाइल की बरामदगी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। यह कोई पहला मामला नहीं है, जब जेल के अंदर से मोबाइल मिला हो। बॉलिंग करके फेंकने का शक उधर, सेक्टर-7 चौकी के इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि उन्हें शक है कि मोबाइल को जेल के बाहर से बॉलिंग करके फेंका गया होगा। अन्य किसी और तरीके से मोबाइल पहुंचाना मुश्किल है। पहले भी जेल से कई बार मोबाइल और अन्य संदिग्ध चीजें मिल चुकी है। पुलिस ने प्रिजन एक्ट के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस कॉल डिटेल निकलवाने की कोशिश करेगी।
कुरुक्षेत्र जेल से नोकिया का मोबाइल मिला:इयरफोन लीड भी मिली; बॉलिंग से फेंकने का शक; कॉल डिटेल निकालेगी पुलिस
10