हरियाणा के कुरुक्षेत्र में समाधान शिविर में बिना सूचना के गैरहाजिर रहने पर पब्लिक हेल्थ के एक्सईएन पर गाज गिरने वाली है। इस लापरवाही पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। मामला RTI का जवाब नहीं देने से जुड़ा है। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने समस्या रखी तो डिपार्टमेंट की तरफ जवाब देने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था। इस पर नगराधीश (CTM) ने नोटिस जारी करने का ऐलान किया। RTI के तहत मांगी गई जानकारी शहरवासी पंकज अरोड़ा के मुताबिक, उन्होंने सूचना का अधिकार (RTI) के तहत पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट से 30 जनवरी को कुछ जानकारी मांगी थी। विभाग ने जवाब देने की बजाय 85 हजार रुपए की डिमांड कर दी। इस पर अरोड़ा ने 10 हजार का डिमांड ड्राफ्ट भेजकर, इतनी बड़ी रकम मांगने की जानकारी मांगी, लेकिन जवाब नहीं मिला। उल्टा विभाग ने फिर से 70 हजार रुपए और डिमांड कर दी। पैसे देने के बाद जवाब नहीं मिला शिकायतकर्ता ने 70 हजार रुपए और भर दिए, मगर कुल 80 हजार रुपए देने के बाद भी डिपार्टमेंट ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी। इसके अलावा नरकातारी रोड पर दीदार नगर में बिना अनुमति स्कूल गेट के सामने सड़क खोदने और पानी का कनेक्शन काटने की शिकायत भी रखी गई। दोनों शिकायतें सीधे डिपार्टमेंट से जुड़ी होने के बाद भी कोई अधिकारी शिविर में मौजूद नहीं था। समाधान शिविर खानापूर्ति नहीं शिकायत पर CTM ने जवाब मांगा, तो पता चला शिविर में पब्लिक हेल्थ से कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। इस पर CTM डॉ. रमन गुप्ता ने साफ कहा कि समाधान शिविर कोई खानापूर्ति नहीं है, यह जनता की सुनवाई का मंच है। अगर अधिकारी गैरजिम्मेदारी दिखाएंगे तो कार्रवाई तय है। एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस मिलेगा। आगे से कोई भी अधिकारी बिना बताए गैरहाजिर रहा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कुरुक्षेत्र में एक्सईएन को कारण बताओ नोटिस:पब्लिक हेल्थ की शिकायत पर CTM ने मांगा जवाब; शिविर में अधिकारी नहीं थे मौजूद
12
previous post