हरियाणा के कुरुक्षेत्र में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक एजेंट के ठिकाने पर रेड कर दी। अभी ED की टीम मामले की जांच कर रही है। रेड खत्म होने के बाद ही मामले की पूरी जानकारी मिल पाएगी। ED की कार्रवाई डंकी रूट से लोगों को अमेरिका और अन्य देशों में भेजने वाले एजेंट पर हुई है। ED ने हरियाणा और पंजाब के 12 एजेंट के ठिकानों पर रेड की है। जानकारी के मुताबिक, इस्माइलाबाद के अजरावर गांव में एजेंट मुकुल के ठिकाने पर ED की टीम ने सुबह करीब 6 बजे रेड कर दी। मुकुल लोगों को डंकी रूट से लोगों को अमेरिका और अन्य देश में भेजने का काम करता है। इस्माइलाबाद से भी कई लोगों को डंकी रूट से अमेरिका भेजा था, जिनमें से 2 युवक फरवरी में अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे थे। जिले में दर्ज हुई थी 4 FIR जिले में करीब 5 महीने पहले फरवरी में अमेरिका से 10 से ज्यादा लोग डिपोर्ट होकर लौटे थे। उनमें से 4 लोगों ने एजेंटों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। इसमें कई एजेंटों ने उन लोगों को पैसे वापस करने का आश्वासन दिया था। इनमें एजेंट मुकुल का नाम भी शामिल है। फिलहाल ED कार्रवाई में जुटी है।
कुरुक्षेत्र में एजेंट के ठिकाने पर ED की रेड:डंकी रूट से लोगों को भेजता था अमेरिका; लोगों से पैसे के लेन-देन का शक
3