कुरुक्षेत्र के लाडवा में बुजुर्ग के साथ 3.31 लाख रुपए की ठगी हो गई। बुजुर्ग किसान एटीएम कार्ड से अपनी जरूरत के मुताबिक पैसे निकालने आया था, मगर यहां पहले से खड़े 2 लोगों ने चालाकी से कार्ड बदल लिया। उन लोगों ने कई बार उसके अकाउंट से पैसे निकलवा लिए। अब किसान ने स्टेटमेंट निकलवाई तो उसके होश उड़ गए। दबखेड़ा गांव के रहने वाले मेजर सिंह के मुताबिक, उसका पंजाब नैशनल बैंक लाडवा ब्रांच में सेविंग अकाउंट है। वह 4 जून को सुबह करीब 11 बजे लाडवा बस स्टैंड के सामने PNB के एटीएम बूथ से अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालने गया था। उसने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की, पैसे नहीं निकले। मदद के बहाने बदला एटीएम इसी दौरान बूथ में 2 युवक अंदर आ गए। मदद करने के बहाने उन दोनों ने धोखे से उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। कल उसने अपने अकाउंट से स्टेटमेंट निकाली तो उसके अकाउंट से करीब 3.31 लाख रुपए निकाले जा चुके थे, जबकि उसने ये पेमेंट नहीं निकाली थी। पुलिस ने केस दर्ज किया उधर, थाना लाडवा के SHO सुनील वत्स ने बताया कि शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने बैंक से पैसे निकालने की लोकेशन और CCTV फुटेज मांगी है। फुटेज से आरोपियों की पहचान की जाएगी। जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में किसान के साथ 3 लाख रुपए की धोखाधड़ी:मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदला; स्टेटमेंट से पता चला धोखा दिया
6